Stock Market Today News : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25% टैरिफ और 25% दंडात्मक टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ट्रंप के डबल टैरिफ का असर बाजार पर साफ नजर आया, जिससे निवेशकों के बीच घबराहट बढ़ गई और बिकवाली का दबाव बन गया।
गुरुवार सुबह 9:30 बजे बीएसई सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटकर 80,412.94 पर खुला और कुछ ही देर में 454 अंक तक गिरकर कारोबार करने लगा। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी कमजोरी के साथ 24,450 के नीचे लुढ़क गया।
नए टैरिफ से बढ़ी अनिश्चितता, सोने में आई तेजी
अमेरिका की टैरिफ नीति और वैश्विक व्यापार तनाव की वजह से निवेशक अब सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। गुरुवार को सोना हाजिर 0.4% बढ़कर \$3,380.76/औंस पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3% उछलकर \$3,443.30 हो गया।
Geojit Financial Services के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी. के. विजय कुमार ने कहा कि ट्रंप के इस फैसले के बाद बातचीत की संभावनाएं कमजोर हो गई हैं और बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है। हालांकि, 25% टैरिफ लागू करने से पहले 21 दिन का समय मिलने से कुछ उम्मीदें बनी हैं।
डॉलर मजबूत, रुपया कमजोर – विदेशी निवेशकों की बिकवाली
Mehta Equities के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे के अनुसार, ट्रंप की नीतियों से भारत पर दबाव बढ़ सकता है। उनका कहना है कि डबल टैरिफ, रुपये की कमजोरी, और निफ्टी में गिरावट के चलते दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों का दबदबा रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप के बयानों और कदमों का शॉर्ट टर्म में बाजार पर असर बना रहेगा। हालांकि, भारत की प्रतिक्रिया अब तक शांत और संतुलित रही है, जिससे कुछ स्थिरता की उम्मीद है।
क्या करें निवेशक ?
विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। ऐसे में निवेशकों को लॉन्ग टर्म निवेश की रणनीति पर टिके रहना चाहिए और भावनाओं में आकर त्वरित निर्णय लेने से बचना चाहिए।