China Military Day Parade : बीजिंग में आयोजित चीन की मिलिट्री परेड (China Military Day Parade) ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। इस परेड में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन एक साथ दिखाई दिए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुलाकात को अमेरिका के खिलाफ “साजिश” करार दिया।
हालांकि, रूस की ओर से इस दावे को खारिज कर दिया गया। क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि अमेरिका के खिलाफ कोई साजिश नहीं रची जा रही है और ट्रंप शायद मजाक कर रहे थे।
ट्रंप का पलटवार: ‘अमेरिका सबसे मजबूत’
ट्रंप ने कहा कि चीन, रूस और उत्तर कोरिया की नजदीकी पर उन्हें कोई चिंता नहीं है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका के पास दुनिया की “सबसे मजबूत सेना” है और कोई भी देश अमेरिका पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा।
शी जिनपिंग को इतिहास की याद
ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को याद दिलाया कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने चीन को विदेशी आक्रमण से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैनिकों के बलिदान को चीन को सम्मान देना चाहिए।
परेड में दिखी चीन की ताकत
बीजिंग के तियानआनमेन चौक पर आयोजित विक्ट्री-डे परेड में चीन ने अपने आधुनिक हथियारों, मिसाइलों और सेना की ताकत का प्रदर्शन किया। पुतिन और किम जोंग उन की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया और पश्चिमी देशों की नजरें इस पर टिक गईं।