TRP Report Week 28 : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ बना नंबर 1, ‘तारक मेहता’ की टीआरपी में भारी गिरावट, ‘अनुपमा’ कायम दूसरे नंबर पर

TRP Report Week 28 : इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट (Week 28 TRP Report) टीवी दर्शकों के लिए कई चौंकाने वाले बदलाव लेकर आई है। जहां पिछले 4 हफ्तों से लगातार नंबर 1 पर बना ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब तीसरे पायदान पर पहुंच गया है, वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने बड़ी छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल कर लिया है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ बना इस हफ्ते का टॉप शो

राजन शाही का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस बार टीआरपी की दौड़ में सबसे आगे निकल गया है। शो ने तीसरे से सीधे पहले स्थान पर पहुंचकर सभी को चौंका दिया है। शो में चल रहे नए ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामा ने दर्शकों को फिर से जोड़ लिया है।

‘अनुपमा’ का दबदबा बरकरार

‘अनुपमा’ लंबे समय से दूसरे नंबर पर बना हुआ है। शो की कहानी में लगातार आने वाले मोड़ दर्शकों को बांधे हुए हैं। यह भी राजन शाही का ही शो है।

‘तारक मेहता’ को झटका

सोनी सब का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, जो बीते चार हफ्तों से नंबर वन पर बना हुआ था, अब तीसरे नंबर पर फिसल गया है। ‘भूतनी’ ट्रैक के खत्म होते ही शो की टीआरपी में गिरावट देखी गई। अब शो की कहानी दोबारा जेठालाल पर फोकस कर रही है।

टॉप 10 शोज की पूरी लिस्ट:

  1. ये रिश्ता क्या कहलाता है
  2. अनुपमा
  3. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
  4. उड़ने की आशा
  5. लाफ्टर शेफ
  6. मंगल लक्ष्मी
  7. तुम से तुम तक
  8. मंगल लक्ष्मी – लक्ष्मी का सफर
  9. झनक
  10. वसुधा

एकता कपूर के शोज की हालत चिंताजनक

एकता कपूर के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी स्टारर यह शो अब 33वें नंबर पर पहुंच चुका है। मेकर्स अब शो को बचाने के लिए बड़ा ट्विस्ट लाने की तैयारी में हैं। वहीं कभी का सुपरहिट शो ‘CID’ भी अब 37वें नंबर पर आ गया है।

‘लाफ्टर शेफ’ में फिनाले का इंतजार

फूड रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ पांचवें नंबर पर बना हुआ है। शो का ग्रैंड फिनाले जल्द होने वाला है, जिससे इसकी टीआरपी में और उछाल की उम्मीद की जा रही है।

टीवी इंडस्ट्री में हर हफ्ते बदलते यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि दर्शकों की पसंद कितनी तेजी से बदलती है। अगले हफ्ते की रिपोर्ट और भी रोचक हो सकती है क्योंकि कई शोज में नए ट्विस्ट आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *