Triple Murder In Ghazipur : जमीन के विवाद में बेटे ने कुल्हाड़ी से की मां-पिता और बहन की नृशंस हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Triple Murder In Ghazipur : यूपी के गाजीपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने जमीन के विवाद को लेकर अपने ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अभय (35) ने जमीन के बंटवारे से नाराज़ होकर अपने पिता शिवराम यादव (70), मां जमुनी देवी (65) और बहन कुसुम (35) को कुल्हाड़ी से काट डाला।

जमीन बंटवारे से था नाराज, कुल्हाड़ी से दिया घटना को अंजाम

सूत्रों के अनुसार, शिवराम यादव के पास कुल तीन बीघा जमीन थी, जिसमें से एक हिस्सा उन्होंने अपनी बेटी कुसुम को दे दिया था। इसी बात को लेकर अभय नाराज़ था। एक महीने पहले जमीन बंटवारे के बाद से घर में लगातार विवाद हो रहा था। रविवार सुबह भी इसी बात पर कहासुनी हुई और विवाद इस कदर बढ़ गया कि अभय ने घर में रखी कुल्हाड़ी से तीनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

पड़ोसियों के पहुंचने पर भागा आरोपी

घटना के दौरान घर से चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी दौड़े तो उन्होंने तीनों को खून से लथपथ पाया और आरोपी अभय मौके से भाग निकला। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद एसपी डॉ. ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद और सीओ सिटी शेखर सिंगर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

बहन की शादी टूटने और वापस लौटने से थी चिढ़

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुसुम की शादी 15 साल पहले हुई थी, लेकिन पति ने छोड़ दिया था। बाद में उसकी दूसरी शादी भी करवाई गई, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर मायके में आकर रहने लगी। अभय को बहन का मायके में रहना और फिर उसे जमीन देना बेहद नागवार गुजरा।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी अभय की तलाश में सघन छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और हत्या के पीछे की मानसिक स्थिति की भी पड़ताल की जा रही है।

यह तीनहरे हत्याकांड से न सिर्फ डिलिया गांव बल्कि पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है। लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर स्तब्ध हैं कि कैसे एक बेटा इतनी हैवानियत पर उतर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *