Train Cancelled: अगले कुछ दिनों तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, यात्रियों को हुई परेशानी, सफर से पहले जरूर देखें अपडेट

Train Cancelled: अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. रेलवे ने ट्रैक मेंटेनेंस और इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन के चलते 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक कई ट्रेनों को रद्द (Cancelled) और कुछ का रूट बदला (Diverted) है. वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और रीशेड्यूल भी किया गया है.

त्योहारों के बाद घर से लौटने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है, ऐसे में Train Cancelled होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें.

🚉 आद्रा डिवीजन की कई ट्रेनें कैंसिल

रेलवे के अनुसार, आद्रा डिवीजन (Adra Division) से चलने वाली कई ट्रेनें 23 से 26 अक्टूबर तक रोलिंग ब्लॉक और ट्रैक मेंटेनेंस के कारण रद्द रहेंगी.
इस दौरान रेलवे ट्रैक, सिग्नल सिस्टम और अन्य संरचनाओं के अपग्रेडेशन का काम करेगा ताकि आगे ट्रेन संचालन सुरक्षित और सुचारू रूप से हो सके.

❌ पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनें (Train Cancelled List)

ट्रेन नंबरट्रेन का नामरद्द रहने की तारीखरूट
68046/68045आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू26 अक्टूबर 2025दोनों दिशाओं में
68077/68078आद्रा–भागा–आद्रा मेमू26 अक्टूबर 2025दोनों दिशाओं में

🔁 शॉर्ट टर्मिनेशन / शॉर्ट ओरिजिनेशन वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबरट्रेन का नामबदलाव की तारीखरूट परिवर्तन
18019/18020झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम एक्सप्रेस24 अक्टूबर 2025बोकारो स्टील सिटी तक ही चलेगी; बोकारो–धनबाद–बोकारो सेक्शन रद्द
13503/13504बर्द्धमान–हटिया–बर्द्धमान MEMU एक्सप्रेस24 अक्टूबर 2025गोमो तक ही चलेगी; गोमो–हटिया–गोमो सेक्शन रद्द
63594/63593आसनसोल–पुरुलिया–आसनसोल एक्सप्रेस23 अक्टूबर 2025आद्रा तक ही चलेगी

🕒 रीशेड्यूल की गई ट्रेनें (Rescheduled Trains)

ट्रेन नंबरट्रेन का नामतारीखदेरी
18184बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस26 अक्टूबर 202590 मिनट देरी से
68088धनबाद–बांकुड़ा MEMU26 अक्टूबर 202560 मिनट देरी से

⚠️ रेलवे ने यात्रियों को दी जरूरी सलाह

रेलवे ने सभी यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी NTES App, IRCTC वेबसाइट या रेलवे इन्क्वायरी हेल्पलाइन के जरिए जरूर ले लें.
इससे आपको ऐन वक्त पर किसी तरह की परेशानी या कैंसिलेशन से बचाव मिल सकेगा.

Train Cancelled : 23 से 26 अक्टूबर के बीच होने वाले रेलवे मेंटेनेंस कार्य के कारण कई ट्रेनों की समय-सारणी प्रभावित रहेगी. ऐसे में यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन की Live Status जांचना बेहद जरूरी है. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाकर ट्रेन की जानकारी प्राप्त करें और परेशानी से बचें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *