Varanasi : मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों/उपमुख्यमंत्रियों और अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन, भ्रमण व प्रस्थान के दौरान वाराणसी में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन और रोक की व्यवस्था लागू की गई है।
दिनांक 24 जून 2025 (मंगलवार) को होटल ताज से बाबतपुर एयरपोर्ट तक वीवीआईपी काफिले के गुजरने के दौरान, संभावित समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निम्नलिखित मार्गों पर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा:

नियंत्रित मार्ग एवं डायवर्जन व्यवस्था
- नदेसर तिराहा → मिंट हाउस मार्ग: सभी वाहनों को एयरफोर्स चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- इंडिया होटल तिराहा → मिंट हाउस तिराहा: वाहनों को JHV मॉल की ओर मोड़ा जाएगा।
- JHV मॉल → आशियाना तिराहा: यातायात को इंडिया होटल तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- अम्बेडकर चौराहा → जेपी मेहता तिराहा: वाहनों को गोलघर/कचहरी चौराहा की ओर भेजा जाएगा।
- जेपी मेहता → अम्बेडकर चौराहा: ट्रैफिक को सेंट्रल जेल रोड की ओर मोड़ा जाएगा।
- सेंट्रल जेल चौराहा → जेपी मेहता: यातायात को फुलवरिया/शिवपुर मार्ग की ओर भेजा जाएगा।
- भोजूबीर तिराहा → सर्किट हाउस/गिलट बाजार: वाहन अर्दली बाजार होकर पुलिस लाइन से निकलेंगे।
- गिलट बाजार → भोजूबीर/तरना: ट्रैफिक को शिवपुर बाजार/सेंट्रल जेल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

फ्लाईओवर व प्रमुख मार्गों पर पूर्ण प्रतिबंध (वीवीआईपी मूवमेंट के समय)
- तरना फ्लाईओवर: दोनों ओर वाहनों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- हरहुआ फ्लाईओवर: दोनों लेन पर ट्रैफिक नहीं चलेगा।
- व्यास मोड़/भेलखा मोड़ → हरहुआ: कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।
- वाजिदपुर चौराहा → हरहुआ चौराहा: आवाजाही प्रतिबंधित।
- शगुनहां तिराहा → बाबतपुर एयरपोर्ट/शहर की ओर: यातायात बंद रहेगा।
- बाबतपुर पुलिस चौकी → शहर की ओर: वाहन बड़ागांव थाने की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
यातायात विभाग की अपील
यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी सभी नागरिकों से अपील करती है कि 24 जून को वीवीआईपी कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए:
- वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
- जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करें।
- समय से पहले घर से निकलें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
- ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।