THE GREAT INDIAN KAPIL SHOW : क्रिकेट टीम में कौन है ‘सास’, ‘जेठानी’ और ‘दामाद’ ? द ग्रेट इंडियन कपिल शो में ऋषभ पंत ने किये मजेदार खुलासे

THE GREAT INDIAN KAPIL SHOW : नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस बार बॉलीवुड सितारों की जगह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मेहमान बने। शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें ऋषभ पंत और अन्य क्रिकेटर्स के साथ कपिल शर्मा की मजेदार बातचीत देखने को मिली।

कपिल शर्मा ने जब ऋषभ पंत से पूछा कि टीम की “जेठानी” कौन है, यानी ऐसा खिलाड़ी जो अपने सीनियर होने का पूरा फायदा उठाता है, तो पंत ने मुस्कुराते हुए रोहित शर्मा का नाम लिया।

इसके बाद कपिल ने पूछा कि “देवरानी” कौन है जो इधर की बातें उधर करता है, तो इसपर पंत ने पहले तो गोल-मोल जवाब दिया, लेकिन फिर खुलकर कहा कि “वैसे सूर्या भाई हैं।

टीम का “दामाद” कौन है, इस सवाल पर पहले अर्चना पूरन सिंह ने हार्दिक पंड्या का नाम लिया और कहा कि वो अकड़े हुए रहते हैं। लेकिन कपिल शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैंने उन्हें अंबानी वेडिंग में ऐसे नाचते देखा जैसे रिश्ता उन्हीं ने करवाया हो।” इसपर गौतम गंभीर भी बोले, “उन्हें दामाद जैसी खातिरदारी ही चाहिए होती है।”

पंत ने कुलदीप यादव को टीम का “फूफा” और मोहम्मद शमी को “जीजा” बताया, जबकि जसप्रीत बुमराह को टीम की “सास” कहकर सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया।

शो में मस्ती का दौर यहीं नहीं रुका। कृष्णा अभिषेक ने ऋषभ पंत की जेब चेक की और कहा, “आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी की जेब में एक रुपया नहीं है।” इसपर कपिल ने जवाब दिया, “27 करोड़ जेब में लेकर थोड़ी घूमेंगे!” पंत ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि कपिल शर्मा एक महीने में 27 करोड़ कमा लेते हैं।

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा की नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ रुपये के करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *