Tejashwi Yadav Voter List: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनका नाम चुनाव आयोग की ओर से जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है। पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने चुनाव आयोग के मोबाइल एप्लीकेशन पर अपना EPIC नंबर डालकर यह बात पत्रकारों को दिखाई और कहा, “मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा?”
तेजस्वी यादव के इस दावे पर चुनाव आयोग (ECI) की ओर से तत्काल प्रतिक्रिया दी गई। आयोग ने साफ शब्दों में कहा, “हमारे संज्ञान में आया है कि श्री तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं है। यह दावा तथ्यात्मक रूप से गलत है। उनका नाम सूची में 416वें नंबर पर दर्ज है।”
चुनाव आयोग के इस जवाब के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। वहीं, तेजस्वी यादव का यह वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे मोबाइल पर वोटर लिस्ट चेक करते नजर आ रहे हैं।
1 सितंबर को आएगी फाइनल वोटर लिस्ट
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इस प्रक्रिया के तहत 1 सितंबर 2025 को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। वर्तमान में जो सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है, वह केवल ड्राफ्ट है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि सभी मतदाताओं और राजनीतिक दलों को 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर मिलेगा। अगर किसी भी मतदाता का नाम सूची में छूटा है, तो उसे सुधार करवाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा।
तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट से नाम गायब होने के दावे पर चुनाव आयोग ने सटीक जवाब देते हुए कहा है कि उनका नाम सूची में मौजूद है। अब देखना होगा कि तेजस्वी यादव इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या वह औपचारिक आपत्ति दर्ज कराते हैं या नहीं।