Tejashwi Yadav Voter ID Controversy : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। आयोग ने उनसे दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड (EPIC नंबर) पर जवाब मांगा है। यह नोटिस तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद को वोटर लिस्ट से गायब बताए जाने के दावे के बाद जारी किया गया है।
तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त 2025 को एक प्रेस वार्ता के दौरान दावा किया था कि उनका नाम बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है। उन्होंने EPIC नंबर RAB2916120 के जरिए अपना नाम खोजने की कोशिश की, लेकिन रिकॉर्ड नहीं मिलने पर उन्होंने सवाल खड़े किए।
चुनाव आयोग ने बताया तेजस्वी यादव का असली EPIC नंबर
चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को भेजे गए नोटिस में स्पष्ट किया है कि उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन) के क्रम संख्या 416 पर दर्ज है और उनका आधिकारिक EPIC नंबर RAB0456228 है।
EPIC नंबर RAB2916120 का विवरण मांगा
चुनाव आयोग के मुताबिक, तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो EPIC नंबर RAB2916120 साझा किया गया, वह आधिकारिक रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है और न ही ऐसा कोई नंबर कभी जारी किया गया है। आयोग ने तेजस्वी से इस EPIC नंबर से जुड़ा पूरा विवरण (वोटर आईडी कार्ड की प्रति सहित) मांगा है ताकि जांच की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
आयोग ने दी कानूनी प्रक्रिया अपनाने की सलाह
ECI ने अपने बयान में कहा है कि तेजस्वी यादव को यदि अब भी कोई शिकायत है, तो उन्हें निर्धारित कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। साथ ही आयोग ने दो EPIC नंबर की स्थिति स्पष्ट करने को कहा है ताकि चुनावी पारदर्शिता बनी रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव का बयान
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना फोन स्क्रीन से जोड़कर ईपीआईसी नंबर खोजने की कोशिश की, जिसमें कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। उन्होंने कहा,
“अगर मैं खुद ही मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हूं, तो इसका मतलब मुझे नागरिक ही नहीं माना जाएगा और चुनाव लड़ने के अधिकार से भी वंचित किया जा सकता है।”
तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि जब बूथ स्तर का अधिकारी उनके घर आया था, तब कोई गणना रसीद नहीं दी गई।
यह विवाद बिहार चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक रूप से अहम मोड़ ले सकता है। अब सभी की नजरें तेजस्वी यादव के जवाब और चुनाव आयोग की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।