Tejashwi Yadav Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का मास्टरस्ट्रोक – पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, ₹50 लाख बीमा और ₹5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

Tejashwi Yadav Bihar Election 2025 : Bihar Election 2025 में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का बड़ा ऐलान — पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, ₹50 लाख बीमा और ₹5 लाख की मदद। नीतीश सरकार पर हमला, उद्योग और रोजगार पर जोर।

Tejashwi Yadav Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार (26 अक्टूबर) को पटना में एक बड़ी घोषणा कर राजनीतिक माहौल गर्मा दिया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, ₹50 लाख का बीमा कवर और ₹5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “बिहार अब बदलाव के लिए बेचैन है। 20 साल से बिहार में खटारा सरकार है। जनता अब नई दिशा और नई सोच चाहती है।”

बीजेपी और नीतीश सरकार पर हमला

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “बीजेपी और अमित शाह ने बिहार में जानबूझकर उद्योग नहीं लगने दिए। बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां, आईटी पार्क, टेक्सटाइल यूनिट्स — सब गुजरात ले गए। बिहार को सिर्फ धोखा मिला है।”

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर हैं। जनता अब “खटारा शासन” से तंग आ चुकी है और महागठबंधन को एक मौका देना चाहती है।

17 महीने की सरकार में किए गए कामों का जिक्र

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी पिछली 17 महीने की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि “अगर चाचा जी (नीतीश कुमार) नहीं पलटे होते तो बिहार में कई गुना विकास हो जाता। उस दौरान युवाओं के लिए नौकरियों, किसानों के लिए योजनाओं और उद्योगों के लिए कई पहलें शुरू हुई थीं।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य दलों के साथ मिलकर वे पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। आने वाले दिनों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ संयुक्त प्रचार अभियान भी शुरू होगा।

पंचायत प्रतिनिधियों के लिए बड़ा ऐलान

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि “हमारी सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा।”

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोनार, नाई, लोहार और बढ़ई जैसे परंपरागत पेशों से जुड़े लोगों को स्वरोजगार के लिए ₹5 लाख की एकमुश्त सहायता राशि दी जाएगी।

तेजस्वी बोले — “सिर्फ 20 महीने दो, बिहार बदल जाएगा”

तेजस्वी यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “आपने पिछली सरकार को 20 साल दिए, अब हमें सिर्फ 20 महीने दीजिए, बिहार बदल कर रख देंगे।”

उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग है। बिहार की जनता अब ठोस बदलाव चाहती है और हम वही देने के लिए तैयार हैं।”

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की इन घोषणाओं को राजनीतिक विश्लेषक “चुनावी मास्टरस्ट्रोक” बता रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों, पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े वर्गों और ग्रामीण वोटरों को साधने की यह रणनीति बिहार की सियासत में बड़ा असर डाल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *