Tej Pratap Yadav News : मकर संक्रांति पर तेजप्रताप यादव ने भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात की, भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाया और ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण दिया। पढ़ें पूरी खबर।
Tej Pratap Yadav News: मकर संक्रांति पर लालू परिवार की दिखी एकजुटता
Tej Pratap Yadav News : आरजेडी से निष्कासन के बाद पहली बार तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिले। मकर संक्रांति के मौके पर यह मुलाकात सियासी गलियारों में खास चर्चा का विषय बन गई है। मंगलवार (13 जनवरी) को तेजप्रताप यादव 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव, माता राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान लालू परिवार की एक भावुक और सुखद तस्वीर भी सामने आई, जिसने राजनीतिक मतभेदों के बीच पारिवारिक रिश्तों की गर्माहट को दिखाया।

Tej Pratap Yadav News : भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाया, भावुक हुए तेजप्रताप
मुलाकात के दौरान तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी को गोद में लेकर दुलार किया। इस पल की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। समर्थक इसे परिवार में रिश्तों की नई शुरुआत के संकेत के तौर पर देख रहे हैं।
Tej Pratap Yadav News : ‘ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज’ का दिया निमंत्रण
तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले “ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज” के लिए अपने परिवारजनों को औपचारिक निमंत्रण दिया है। उन्होंने लिखा कि आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माताजी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भेंट कर मकर संक्रांति पर होने वाले ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज हेतु निमंत्रण पत्र सौंपा। साथ ही भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का सौभाग्य भी मिला।

Tej Pratap Yadav News : बिहार सरकार के मंत्रियों को भी भेजा न्यौता
तेजप्रताप यादव ने सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि बिहार सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों और नेताओं को भी दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण दिया है। उन्होंने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, दिलीप कुमार जायसवाल, लखेंद्र कुमार, रमा निषाद, रामकृपाल यादव और अशोक चौधरी समेत कई नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। इस कदम को तेजप्रताप की सक्रिय राजनीतिक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
Tej Pratap Yadav News : सियासी सफर- पार्टी से निष्कासन से नई पार्टी तक

गौरतलब है कि परिवार और आरजेडी से अलग होने के बाद तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल नाम से नई पार्टी बनाई। उन्होंने इसी पार्टी के टिकट पर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा और वे तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में वे हसनपुर सीट से विधायक चुने गए थे। हालांकि 2025 के चुनाव में उन्होंने सीट बदलने का फैसला किया, जहां उनके खिलाफ आरजेडी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था।
Tej Pratap Yadav News : सियासी मायने क्या हैं?
मकर संक्रांति के मौके पर हुई यह मुलाकात और दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण सिर्फ पारिवारिक नहीं, बल्कि राजनीतिक संकेत भी माना जा रहा है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह मुलाकात बिहार की राजनीति में किसी बड़े बदलाव की भूमिका बनेगी या सिर्फ एक पारिवारिक सौहार्द तक सीमित रहेगी।