बॉलीवुड की 7 अपकमिंग सुपरहीरो फिल्में: ऋतिक रोशन की कृष-4 से लेकर शक्तिमान तक, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल

Superhero Movies in Bollywood: अगर आपको लगता है कि सुपरहीरो फिल्मों का मज़ा सिर्फ हॉलीवुड तक सीमित है, तो अब आप गलत हैं. आने वाले समय में बॉलीवुड भी कई दमदार सुपरहीरो फिल्में लेकर आ रहा है, जो बड़े पैमाने पर बन रही हैं. इन फिल्मों में शानदार विजुअल इफेक्ट्स, पावरफुल एक्शन और जबरदस्त कहानी का तड़का मिलेगा. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो 7 मोस्ट अवेटेड सुपरहीरो फिल्में, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

  1. कृष 4 (Krrish 4) – ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन की कृष फ्रेंचाइज़ी ने भारतीय सिनेमा को सुपरहीरो जॉनर में एक अलग पहचान दिलाई है. अब फैंस को चौथे पार्ट का इंतजार है. निर्देशक राकेश रोशन इसे हॉलीवुड क्वालिटी के साथ पेश करना चाहते हैं.

  1. नागजिला (Naagzilla) – कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन पहली बार सुपरहीरो के रूप में नज़र आएंगे. यह फिल्म 2026 की नागपंचमी पर रिलीज होगी. इसमें जबरदस्त एक्शन और वीएफएक्स देखने को मिलेगा.

  1. ब्रह्मास्त्र पार्ट-2 (Brahmastra 2) – रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट और भी बड़े स्तर पर बनने जा रहा है. इसमें भारतीय माइथोलॉजी और एडवांस विजुअल्स का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा.

  1. सुपर सोल्जर (Super Soldier) – कटरीना कैफ

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म पहली महिला सुपरहीरोइन पर आधारित है. कटरीना कैफ हाई-ऑक्टेन एक्शन और स्टंट्स करते नज़र आएंगी.

  1. कल्कि 2 (Kalki 2) – प्रभास

“कल्कि 2898 एडी” की जबरदस्त सफलता के बाद इसका सीक्वल तैयार किया जा रहा है. भविष्य की दुनिया और महाभारत के मिश्रण से बनी यह फिल्म प्रभास को फिर से सुपरहीरो अवतार में दिखाएगी.

  1. शक्तिमान (Shaktimaan) – मुकेश खन्ना

टीवी का पॉपुलर किरदार शक्तिमान बड़े पर्दे पर लौटने वाला है. दर्शक लंबे वक्त से इस फिल्म के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. यह भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक कदम होगा.

  1. आमिर खान का सुपरहीरो प्रोजेक्ट

खबर है कि आमिर खान साउथ डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ मिलकर एक बड़े पैमाने पर सुपरहीरो फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. अगर यह बनी, तो दर्शकों को एक दमदार अनुभव मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *