Sunny Deol Bobby Deol Upcoming Films : सनी देओल और बॉबी देओल का धमाका, ‘बॉर्डर 2’ से लेकर ‘अल्फा’ तक सुपरहिट फिल्मों की लगी कतार

Sunny Deol-Bobby Deol Upcoming Films : बॉलीवुड के सुपरस्टार भाई सनी देओल और बॉबी देओल एक-एक करके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं. 2023 में ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद दोनों भाइयों के पास बैक-टू-बैक बड़ी फिल्मों की लाइन लग चुकी है.

सनी देओल की अपकमिंग फिल्में

बॉर्डर 2 : 1997 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल, जिसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और मेधा राणा नजर आएंगे. यह फिल्म 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.
लाहौर 1947: राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में करण देओल, प्रीति जिंटा और शबाना आजमी भी दिखाई देंगे.
रामायण: नितेश तिवारी की मेगा प्रोजेक्ट में सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म दो पार्ट्स में दिवाली 2026 और दिवाली 2027 को रिलीज होगी.
अपने 2: एक बार फिर धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे.

बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्में

जन नयागन: विजय थलापति की फिल्म में बॉबी देओल निगेटिव रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.
अल्फा: यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवी में बॉबी देओल आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के साथ दिखेंगे. फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी.
हाउसफुल 5 और कंगुवा में भी बॉबी देओल अपने अलग अंदाज से दर्शकों को एंटरटेन करेंगे.

सनी और बॉबी देओल दोनों की अपकमिंग फिल्मों ने दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है. एक तरफ सनी देशभक्ति और माइथोलॉजी पर आधारित फिल्मों में दम दिखाने वाले हैं, तो वहीं बॉबी बड़े स्टार्स के साथ निगेटिव और ग्रे शेड किरदारों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *