Stock Market Today: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी की शुरुआत। सेंसेक्स 286 अंक उछलकर 85,987 पर, निफ्टी 26,286 के ऊपर ट्रेड। जानें आज के टॉप गेनर–लूजर और शुक्रवार के मार्केट का हाल।
Stock Market Today: तेज शुरुआत के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार
Stock Market Today: 1 दिसंबर, सोमवार के पहले ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई। बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान में खुलते ही निवेशकों के चेहरे खिल उठे।
Stock Market Today: सेंसेक्स 359.25 अंक चढ़कर 86,065.92 पर ओपन
निफ्टी 50 122.85 अंकों की बढ़त के साथ 26,325.80 पर ओपन
सुबह 9:20 बजे तक सेंसेक्स 280 अंक उछलकर 85,987 पर पहुंच गया था।
वहीं निफ्टी 50 भी 83 अंक की तेजी के साथ 26,286 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Stock Market Today: BSE के टॉप गेनर
आज के शुरुआती ट्रेड में बीएसई बास्केट में ये शेयर मजबूती के साथ आगे रहे—
अडानी पोर्ट्स
एसबीआई (SBIN)
टाटा स्टील
एचसीएल टेक
Stock Market Today: BSE के टॉप लूजर
वहीं कुछ दिग्गज शेयरों में दबाव देखने को मिला—
आईटीसी
बजाज फाइनेंस
टाइटन

Stock Market Today: शुक्रवार को कैसा रहा था मार्केट
बीते शुक्रवार 28 नवंबर को बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। पूरे दिन उतार–चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट में रहे।
सेंसेक्स 13.71 अंक फिसलकर 85,706.67 पर बंद
निफ्टी 12.60 अंक टूटकर 26,202.95 पर बंद
Stock Market Today: शुक्रवार के टॉप गेनर (BSE)
महिंद्रा एंड महिंद्रा
सन फॉर्मा
एसबीआई
कोटक बैंक
अडानी पोर्ट्स
Stock Market Today: शुक्रवार के टॉप लूजर
पावरग्रिड
इटरनल
भारती एयरटेल
एक्सिस बैंक
बजाज फिनसर्व
Stock Market Today: सेक्टर परफॉर्मेंस (शुक्रवार)
निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो और निफ्टी FMCG — हरे निशान पर
निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी आईटी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 — गिरावट के साथ बंद
शुक्रवार को बीएसई के 12 शेयर बढ़त में थे, जबकि 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे।