STOCK EXCHANGE : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को STOCK EXCHANGE में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 700 अंक से अधिक टूटकर 82,509.59 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी-50 200 अंक गिरकर 25,162.25 पर पहुंच गया।
इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह आईटी और ऑटो सेक्टर में जबरदस्त बिकवाली रही। खासकर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के कमजोर तिमाही नतीजों ने आईटी सेक्टर को झटका दिया। TCS के शेयरों में 2.75% की गिरावट देखी गई, जिससे निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.85% तक फिसल गया।
वहीं, ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी 2.43% की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अन्य लार्ज कैप कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव दिखा।
तेजी सिर्फ एफएमसीजी में
बाजार में गिरावट के इस दौर में एफएमसीजी सेक्टर ने कुछ राहत दी। हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में 4.77% की तेजी दर्ज की गई। एक्सिस बैंक और सन फार्मा जैसे कुछ शेयरों में भी मामूली बढ़त देखने को मिली।
क्या है गिरावट की वजह?
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितता और आईटी कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन की वजह से निवेशकों का भरोसा डगमगाया है। साथ ही मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई, निफ्टी मिड कैप 100 में 0.86% और स्मॉल कैप 100 में 1% की गिरावट आई।
हालांकि, बाजार में बढ़ती अस्थिरता के संकेत देते हुए इंडिया VIX इंडेक्स में 1.90% की तेजी देखी गई, जो आने वाले समय में उतार-चढ़ाव बढ़ने का संकेत देता है।
\