Sidharth Malhotra vs Janhvi Kapoor education : जानें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की पढ़ाई कहां से हुई है और किसने किस क्षेत्र में हासिल की ट्रेनिंग। कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? पूरी जानकारी यहां।
Sidharth Malhotra vs Janhvi Kapoor education : बॉलीवुड सितारों की लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती है। कभी उनकी फिल्मों को लेकर, कभी उनकी लाइफस्टाइल को लेकर और कभी उनकी पढ़ाई को लेकर। फैंस अक्सर जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट स्टार्स ने कहां से पढ़ाई की है। आज हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की, जिन्होंने न सिर्फ फिल्मों में अपनी पहचान बनाई बल्कि शिक्षा और मेहनत से भी प्रेरणा दी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की पढ़ाई
दिल्ली में जन्में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल और नवल पब्लिक स्कूल से की। स्कूल के दिनों में वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी एक्टिव रहे। आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक (Graduation in Commerce) किया।
कॉलेज के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग का शौक हुआ और यहीं से उनके करियर की दिशा बदल गई। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फिर मुंबई जाकर करण जौहर की फिल्म “माय नेम इज खान” में असिस्टेंट डायरेक्टर बने। इसके बाद साल 2012 में “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से बतौर हीरो उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया।
जान्हवी कपूर की पढ़ाई
जान्हवी कपूर का जन्म मुंबई में हुआ और उनकी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया और अमेरिका चली गईं।
उन्होंने ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट, अमेरिका से प्रोफेशनल एक्टिंग ट्रेनिंग ली। यह वही संस्थान है जहां से रणबीर कपूर ने भी एक्टिंग सीखी थी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जान्हवी ने 2018 में फिल्म “धड़क” से बॉलीवुड डेब्यू किया और धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाई।
अगर बात पढ़ाई की करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कॉलेज स्तर तक की औपचारिक शिक्षा हासिल की है, जबकि जान्हवी कपूर ने विदेश से स्पेशलाइज्ड एक्टिंग ट्रेनिंग ली है। यानी सिद्धार्थ अकादमिक रूप से ज्यादा पढ़े-लिखे हैं, वहीं जान्हवी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में उतरीं।