SHWETA TIWARI, TV ACTRESS : टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस क्वीन श्वेता तिवारी एक बार फिर अपने स्टनिंग लुक्स को लेकर सुर्खियों में हैं। 44 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और स्टाइल ने फैंस को दीवाना बना दिया है। इस बार श्वेता तिवारी वेकेशन मोड में हैं और विदेश से अपनी सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।
लेटेस्ट फोटोज़ में एक्ट्रेस बिकिनी के साथ शॉर्ट्स पहने समंदर की लहरों से खेलती नजर आईं। कैमरे के सामने उनका इठलाना और मुस्कुराहट फैंस को दीवाना बना रही है। इन तस्वीरों पर कुछ ही देर में हजारों लाइक्स आ चुके हैं, वहीं कमेंट सेक्शन में तारीफों की बारिश हो रही है।
इससे पहले भी श्वेता ने मल्टीकलर मैक्सी ड्रेस में समंदर किनारे अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। इस वेकेशन ट्रिप में एक्ट्रेस अपने बेटे और फैमिली के साथ समय बिता रही हैं।
श्वेता तिवारी न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, बल्कि बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में भी उनका नाम जाना-पहचाना है। फैंस एक बार फिर उनकी अगली ऑन-स्क्रीन एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।