Shubman Gill Latest News : टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले का जादू बिखेरा है। पांच मैचों की सीरीज में उन्होंने 754 रन बनाकर न सिर्फ सबका ध्यान खींचा, बल्कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से भी तारीफें बटोरीं। खास बात ये है कि गावस्कर ने गिल को “खुद से बेहतर” बताया है।
सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
Sony Sports Network पर बातचीत के दौरान गावस्कर ने शुभमन गिल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा,
“मैं टीम का बच्चा था, मेरा फेल होना मायने नहीं रखता था। लेकिन एक कप्तान के तौर पर 754 रन बनाना बहुत बड़ी बात है। उन 20 रनों पर मत जाइए (गावस्कर के 774 रन की तुलना में), बल्कि देखिए कि इन रनों ने भारत के लिए क्या किया है।”
गावस्कर ने गिल को अपना साइन किया हुआ कैप भी सौंपा और कहा कि वह यह सम्मान बहुत कम लोगों को देते हैं।
बतौर कप्तान गिल सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे
शुभमन गिल अब एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं। ब्रैडमैन का रिकॉर्ड अभी भी सबसे ऊपर है, लेकिन गिल की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि यह उनकी कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज थी।
शुभमन गिल का सीरीज में प्रदर्शन
पहले टेस्ट में: 147 रन
दूसरे टेस्ट में: 269 और 161 रन
कुल स्कोर: 754 रन
क्या गिल तोड़ेंगे गावस्कर का रिकॉर्ड ?
शुभमन गिल भले ही गावस्कर का रिकॉर्ड 774 रन नहीं तोड़ पाए, लेकिन सुनील गावस्कर का मानना है कि गिल का योगदान कहीं ज्यादा मूल्यवान है, क्योंकि उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ रन बनाए, जिससे टीम का प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ।