Kashi Vishwanath Dham Sawan 2025: श्रावण मास के चौथे सोमवार के शुभ अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भोर से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आज का पावन दिन भगवान शिव की विशेष आराधना का दिन रहा, जिसकी शुरुआत प्रातः कालीन बेला में श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती से हुई। श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था और भक्ति के साथ आरती में भाग लिया।
मंगला आरती के उपरांत धाम परिसर के बाहर मैदागिन और गोदौलिया की ओर पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं पर श्री कोविलूर स्वामी (मुख्य कार्यपालक अधिकारी), डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और मंदिर कार्मिकों की उपस्थिति में पुष्पवर्षा कर भावपूर्ण स्वागत किया गया।
श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। न्यास की ओर से सुगम दर्शन, सुरक्षा, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निरंतर निगरानी की जा रही है।
धार्मिक उल्लास और अध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत श्री काशी विश्वनाथ धाम में आज का दिन भक्ति और आस्था का प्रतीक बन गया।