शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा आने वाला हफ्ता ? इन चीजों पर रहेगी निवेशकों की नजर

Share Market Next Week : पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Share Market) बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे. निफ्टी 443.25 अंक टूटकर 24,426.85 पर और सेंसेक्स 1,497.20 अंक गिरकर 79,809.65 पर बंद हुआ. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली.

आने वाला हफ्ता निवेशकों के लिए अहम रहने वाला है, क्योंकि कई बड़े इकोनॉमिक डेटा और घटनाओं पर मार्केट की नजर रहेगी.

फोकस में रहेंगे ये इवेंट्स

  1. GST काउंसिल की बैठक – 3 और 4 सितंबर को होने वाली बैठक से टैक्स स्ट्रक्चर और रेवेन्यू से जुड़े फैसलों पर असर पड़ेगा.
  2. ऑटो सेल्स डेटा – सोमवार से ऑटो सेक्टर के सेल्स आंकड़े जारी होंगे, जो इकोनॉमी की सेहत का संकेत देंगे.
  3. GST कलेक्शन – अगस्त महीने का जीएसटी कलेक्शन आंकड़ा निवेशकों के भरोसे पर असर डाल सकता है.
  4. GDP ग्रोथ रेट – पहली तिमाही का GDP 7.8% दर्ज हुआ है, जो उम्मीद से ज्यादा है. इसका असर सोमवार को बाजार पर देखने को मिलेगा.
  5. अमेरिकी टैरिफ और ग्लोबल संकेत – विदेशी बाजारों से आने वाले संकेत भी भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे.
  6. बीते हफ्ते की गिरावट
  • निफ्टी मिडकैप 100: -3.30%
  • निफ्टी स्मॉलकैप 100: -3.86%
  • रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, एनर्जी और मेटल सेक्टर में भारी नुकसान
  • केवल PSU इंडेक्स में 0.73% की बढ़त

बीते एक हफ्ते में सेंसेक्स में 1826 अंकों और निफ्टी में 540 अंकों की गिरावट आई. इसके चलते टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप घट गया.

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को सबसे बड़ा नुकसान हुआ, कंपनी का मार्केट कैप ₹70,707.17 करोड़ घट गया.

कुल मिलाकर आने वाला हफ्ता शेयर बाजार (Share Market Next Week) के लिए बेहद अहम रहेगा. निवेशकों को जीएसटी काउंसिल मीटिंग, ऑटो सेल्स और जीडीपी ग्रोथ के असर पर नजर रखनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *