SEBI-MITRA AND MUTUAL FUND : SEBI के नए नियम और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने म्यूचुअल फंड निवेशकों का काम बेहद आसान बना दिया है। अब निवेशकों को अलग-अलग फंड हाउस की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करने की ज़रूरत नहीं है। केवल PAN नंबर के जरिए आप अपने सभी म्यूचुअल फंड्स की Consolidated Account Statement (CAS) देख सकते हैं। इसमें सभी फोलियो की डिटेल एक ही जगह मिलती है, जिससे निवेश और रिटर्न की ट्रैकिंग आसान हो जाती है।
SEBI ने मार्च 2024 में MITRA (Mutual fund Investment Tracing and Reclaim Application) प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप पुराने और भूले हुए निवेश भी खोज सकते हैं। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनके पास पुराने फोलियो हैं, जो ऑफलाइन या बिना रजिस्टर्ड मोबाइल/ईमेल के बनाए गए थे।
अब निवेशक CAMS, KFintech, NSDL, CDSL या MF Central जैसी वेबसाइट्स पर जाकर PAN, मोबाइल और जन्मतिथि डालकर CAS रिपोर्ट मंगवा सकते हैं। अगर कोई निवेश रिपोर्ट में नहीं दिख रहा है, तो KYC अपडेट कर उसे जोड़ा जा सकता है।
इस पहल से निवेशकों को न सिर्फ पारदर्शिता मिलती है बल्कि टैक्स और कैपिटल गेन की रिपोर्टिंग भी आसान हो जाती है।