SCHOOL CLOSED IN VARANASI : सावन के पहले सोमवार पर काशी में स्कूल बंद रहेंगे, 14 जुलाई को अवकाश घोषित

SAWAN, SCHOOL CLOSED IN VARANASI: सावन मास के पहले सोमवार, 14 जुलाई 2025 को वाराणसी जिले के सभी स्कूलों में CLOSING घोषित किया गया है। यह आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) और प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जारी किया गया है। आदेश के अनुसार यह अवकाश सभी परिषदीय, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा।

शिव भक्तों की भीड़, कांवरियों की आवाजाही और संभावित ट्रैफिक दबाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे शहर में व्यवस्थाएं सुचारु रूप से बनी रहें।

छुट्टी की भरपाई के निर्देश

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को यह भी निर्देशित किया है कि वे इस अवकाश की भरपाई किसी रविवार को पठन-पाठन कराकर करें। यानी इस अतिरिक्त CLOSING के बदले बच्चों को एक रविवार को स्कूल आना पड़ सकता है।

काशी विद्यापीठ में भी अवकाश

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की तर्ज पर काशी विद्यापीठ में भी सावन के पहले सोमवार को CLOSING घोषित कर दिया गया है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु हर साल सावन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी आते हैं, जिस कारण प्रशासन को ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण में अतिरिक्त सावधानी बरतनी होती है।


मुख्य बिंदु

14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार

वाराणसी के सभी बोर्डों के SCHOOL CLOSED ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण को देखते हुए फैसला

छुट्टी की भरपाई रविवार को पढ़ाई कराकर की जा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *