Sawan 2025, Kashi Vishwanath : श्रावण के तीसरे सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मंगला आरती के साथ हुई दिन की शुरुआत

Sawan 2025, Kashi Vishwanath, Varanasi : श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में आस्था की बयार एक बार फिर चरम पर देखने को मिली। प्रातःकाल मंगला आरती के साथ बाबा विश्वनाथ का पूजन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। भक्तों की लंबी कतारें तड़के ही मैदागिन और गोदौलिया मार्गों तक फैल गई थीं, जहां प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने सुव्यवस्थित दर्शन के लिए पुख्ता इंतजाम किए।

जिलाधिकारी वाराणसी, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा, जल व चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था की गई।

श्रावण के इस पावन अवसर पर “II श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम II” के जयघोष के साथ काशी नगरी पुनः शिवमय हो उठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *