Sawan 2025 Baba Vishwanath, Varanasi : श्रावण मास के दूसरे सोमवार को काशी के अधिपति बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार गौरी-शंकर (शंकर-पार्वती) स्वरूप में किया जाएगा। इस अलौकिक रूप में बाबा के दर्शन का सौभाग्य कांवड़ियों और श्रद्धालुओं दोनों को मिलेगा। सावन के पहले सोमवार को बाबा की चल प्रतिमा का श्रृंगार किया गया था। हर सोमवार बाबा के विभिन्न स्वरूपों में श्रृंगार कर भक्तों को दर्शन का लाभ दिया जा रहा है।
श्रृंगार का क्रम
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि श्रावण के तीसरे सोमवार (28 जुलाई) को बाबा का अर्धनारीश्वर स्वरूप और चौथे सोमवार (4 अगस्त) को रुद्राक्ष श्रृंगार होगा। 9 अगस्त को पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिक झूला श्रृंगार होगा। मंदिर में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया जाएगा और पुष्प वर्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री का विशेष निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में वाराणसी दौरे पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा सुगम और सुरक्षित हो। प्रशासन ने बाबा के दर्शन के लिए समुचित व्यवस्थाएं की हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा के लिए जल, थल और आकाश से निगरानी की जा रही है:
गंगा में जल पुलिस और NDRF की टीम तैनात
8 ड्रोन लगातार पेट्रोलिंग करेंगे
टीथर्ड ड्रोन से लंबी उड़ान में निगरानी
200 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय
10 क्विक रिस्पॉन्स टीम, 20 से अधिक बाइक दस्ते, और 1500 से अधिक पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात
अस्थायी पुलिस चौकियां बनाई गई हैं
यातायात व्यवस्था
काशी विश्वनाथ धाम को जोड़ने वाले मार्गों पर शनिवार से यातायात डायवर्जन लागू किया गया है, जो मंगलवार सुबह तक रहेगा। प्रयागराज-काशी हाईवे की बायीं लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित की गई है।
श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ के विशेष दर्शन और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयार है ताकि हर भक्त को सुरक्षित और दिव्य अनुभव मिल सके।