Sara Ali Khan Varanasi : फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan Varanasi) शनिवार को वाराणसी पहुंचीं। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा का पूजन-अर्चन किया।
गंगा आरती के दौरान सारा अली खान बेहद उत्साहित नजर आईं। उन्होंने कहा कि दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती अपनी भव्यता, घंटियों और मंत्रोच्चारण के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है।
श्रद्धालुओं में दिखी उत्सुकता
गंगा आरती में शामिल श्रद्धालु भी अपने बीच फिल्म अभिनेत्री को देखकर काफी उत्साहित रहे। गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह और सचिव हनुमान यादव ने सारा अली खान का अंगवस्त्र और प्रसाद देकर स्वागत किया।
पहले भी आ चुकी हैं काशी
सारा अली खान कई बार अपनी मां अमृता सिंह के साथ काशी विश्वनाथ और गंगा आरती में शामिल हो चुकी हैं। मार्च 2020 में भी उन्होंने मां के साथ दशाश्वमेध घाट पर आरती का आनंद लिया था। इस बार गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण आरती गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर संपन्न हुई।