मध्य प्रदेश के सतना जिले में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट ने सनसनी फैला दी है। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी देने वाला एक युवक शत्रुघ्न सिंह फेसबुक पर किए गए अपने कमेंट को लेकर विवादों में घिर गया है। युवक ने एक यूजर के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “अगर मेरे घर के बारे में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसका गला काट देता।” यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और लोगों में आक्रोश फैल गया।
श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों में रोष
संत प्रेमानंद महाराज के समर्थकों और रीवा-सतना क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सामाजिक संगठनों ने भी इस तरह की आपत्तिजनक भाषा और धमकी को गंभीर अपराध बताते हुए प्रशासन से तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने कहा– कार्रवाई की जा रही है
स्थानीय पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने की पुष्टि की है। अधिकारियों के अनुसार, सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रेमानंद महाराज का वायरल वीडियो बना विवाद की वजह
इस पूरे विवाद की शुरुआत संत प्रेमानंद महाराज के एक वायरल वीडियो से हुई, जिसमें उन्होंने युवाओं को मर्यादित आचरण और नैतिक जीवन की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि “बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और ब्रेकअप-पैचअप का चलन युवाओं को भटका रहा है।” इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं महाराज
प्रेमानंद महाराज अपने स्पष्ट और विचारोत्तेजक प्रवचनों के लिए सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक प्रवचन में कहा था कि जो लोग सारा काम छोड़कर सिर्फ भक्ति करना चाहते हैं, वो भक्त नहीं बल्कि कामचोर हैं। उन्होंने संतुलित जीवन और कर्तव्यों के पालन को भक्ति से भी ज्यादा आवश्यक बताया।