छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, राजभवन के सामने धरना

Barabanki Students Lathicharge Protest: बाराबंकी में छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ राजभवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

Students Lathicharge Protest : बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासत गरमा गई है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने इस घटना के खिलाफ लखनऊ राजभवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और धरना दिया।

प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को हटाया और हिरासत में लेकर ईको गार्डेन भेज दिया।

गौरतलब है कि श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में एलएलबी डिग्री की वैधता को लेकर सोमवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इसी दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर विवाद खड़ा हो गया। मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताते हुए सीओ सिटी हर्षित चौहान को हटा दिया, जबकि आरके राणा और गदिया चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया।

इस पूरे मामले की जांच अयोध्या के मंडलायुक्त राजेश कुमार को सौंपी गई है। मंडलायुक्त बुधवार शाम तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *