Saiyaara Day 3 Box Office Report : मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक-इमोशनल ड्रामा फिल्म Saiyaara ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। अहान पांडे और अनीत पद्दा स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के महज तीन दिनों में 66.2 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है।
‘सैयारा’ का धमाकेदार ओपनिंग वीकेंड
18 जुलाई को रिलीज हुई Saiyaara ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन (अब तक) 20.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह इसका कुल घरेलू कलेक्शन 66.2 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।
2025 की 30 फिल्मों को पछाड़ा
फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर ही 2025 में रिलीज हुई 30 बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है। इनमें आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ (57.30 करोड़), सनी देओल की ‘जाट’ (40.62 करोड़), अक्षय कुमार की ‘केसर चैप्टर 2’ (29.62 करोड़) जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।
पिछड़ने वाली फिल्मों में शामिल हैं:
निकिता रॉय (0.46 करोड़)
मालिक (15.02 करोड़)
सुपरमैन (26.61 करोड़)
मेट्रो इन दिनों (18.65 करोड़)
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ (40.03 करोड़)
केसर वीर, फूले, ग्राउंड ज़ीरो, गेम चेंजर (हिंदी) समेत कई नाम
हिट या फ्लॉप?
60 करोड़ रुपये के बजट में बनी Saiyaara अपनी लागत महज तीन दिन में ही वसूल चुकी है। हालांकि फिल्म को हिट कहलाने के लिए कम से कम 120 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना होगा। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए फिल्म के अगले हफ्ते में ही यह आंकड़ा पार करने की उम्मीद जताई जा रही है।
अहान पांडे की धमाकेदार एंट्री
डायरेक्टर मोहित सूरी की यह फिल्म एक भावनात्मक प्रेम कहानी है, जिससे अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया है। उनके साथ डेब्यू कर रहीं अनीत पद्दा की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय:
“अगर फिल्म इसी गति से आगे बढ़ती रही, तो यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो सकती है।”
अब देखना ये होगा कि Saiyaara अगले हफ्ते तक 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाती है या नहीं। लेकिन फिलहाल इतना तो तय हैअहान पांडे बॉलीवुड के नए ‘सुपरस्टार इन द मेकिंग’ हैं।