क्रिकेट और शिक्षा में तेंदुलकर फैमिली का जलवा
Sachin Tendulkar’s daughter Sar a education : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बच्चे भी अपनी मेहनत और लगन से सफलता की मिसाल पेश कर रहे हैं। बेटा अर्जुन तेंदुलकर जहां क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बना रहे हैं, वहीं बेटी सारा तेंदुलकर मेडिकल फील्ड में अपनी अलग पहचान कायम कर चुकी हैं।
अर्जुन तेंदुलकर की पढ़ाई और करियर
अर्जुन ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। क्रिकेट में वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं। हालांकि सचिन तेंदुलकर के बेटे होने की वजह से उन पर हमेशा अतिरिक्त दबाव रहा, लेकिन अर्जुन ने अपने खेल के दम पर क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई।
सारा तेंदुलकर की पढ़ाई और उपलब्धियां
सारा तेंदुलकर बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं। उन्होंने भी अपनी स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए विदेश का रुख किया और ब्रिटेन की मशहूर यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से मेडिसिन में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की।
उनकी मां अंजली तेंदुलकर, जो पेशे से एक बाल रोग विशेषज्ञ (Pediatrician) हैं, सारा की प्रेरणा रही हैं। अंजली की ही तरह सारा ने भी मेडिसिन फील्ड में करियर बनाने का फैसला लिया और अपनी मेहनत से सफलता पाई।
नतीजा – कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा ?
अगर शिक्षा की बात करें तो सारा तेंदुलकर अर्जुन से ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं, क्योंकि उन्होंने मेडिकल की डिग्री विदेश की नामी यूनिवर्सिटी से हासिल की है। वहीं अर्जुन ने अपनी पढ़ाई मुंबई तक ही सीमित रखी और खेल के मैदान पर करियर चुना।
इस तरह तेंदुलकर परिवार में जहां अर्जुन क्रिकेट में चमक रहे हैं, वहीं सारा शिक्षा और मेडिसिन के क्षेत्र में मिसाल बन चुकी हैं।