Varanasi : मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से Rotary Club ऑफ वाराणसी नॉर्थ द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, चौकाघाट में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 250 बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्रॉप पिलाई गई। इस औषधीय पहल का उद्देश्य बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना और संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता Rotary Club की अध्यक्षा रोटेरियन रूचि भार्गव ने की। उन्होंने कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. नीलम गुप्ता एवं उपस्थित चिकित्सकों व आयोजकों का स्वागत किया और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

डॉ. नीलम गुप्ता ने स्वर्ण प्राशन के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयुर्वेद की परंपरागत औषधि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने बताया कि यह औषधि बच्चों की याददाश्त, पाचन शक्ति और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होती है।
कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन मयंक शर्मा रहे, जिन्होंने आयोजन की सफलता सुनिश्चित की। कार्यक्रम के अंत में Rotary Club की सचिव रोटेरियन शुभश्री ने सभी चिकित्सकों, प्रतिभागियों और टीम सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य एन.एन. दुबे, राजीव शुक्ला, दीपक महेश्वरी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव, सतीश जैन, रोली अग्रवाल सहित अन्य रोटेरियन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने न सिर्फ बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण योगदान दिया, बल्कि माताओं को भी आयुर्वेदिक जीवनशैली के महत्व को समझाने का कार्य किया।