Rotary Club Varanasi North Diwali Celebration : रोटरी क्लब वाराणसी नार्थ के दीपोत्सव में समाजसेवा, रामभक्ति और सांस्कृतिक रंगों की अद्भुत झलक

Rotary Club Varanasi North Diwali Celebration : रोटरी क्लब वाराणसी नार्थ (Rotary Club Varanasi North ) ने शिवपुर स्थित शिवम वाटिका में दीपोत्सव का आयोजन किया। समाजसेवा, रामभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा यह भव्य कार्यक्रम शहर में चर्चा का विषय रहा।

Rotary Club Varanasi North Diwali Celebration : रोटरी क्लब वाराणसी नार्थ (Rotary Club Varanasi North ) की ओर से शिवपुर स्थित शिवम वाटिका में दीपावली पर्व को समर्पित भव्य दीपोत्सव समारोह समाजसेवा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। यह आयोजन भारतीय सनातन संस्कृति, भक्ति और लोककलाओं का सुंदर संगम रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ और अतिथियों का स्वागत

दीपोत्सव का शुभारंभ क्लब (Rotary Club Varanasi North ) की अध्यक्ष रुचि भार्गव और सचिव शुभश्री जैस्वाल ने रोटरी मंडल के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल, संजय अग्रवाल, DGN दिनेश गर्ग, DS प्रशांत नगर, DS अजय खरे, DGRH संजय गुप्ता, पूनम अग्रवाल, मीना सिंह और AG आयुष्मान सुरेका का स्वागत कर किया।

समाजसेवा के कार्यों से रोशन हुआ दीपोत्सव

क्लब (Rotary Club Varanasi North ) की ओर से सेवा भावना को साकार करते हुए दो जरूरतमंद युवतियों को सिलाई मशीनें और एक दिव्यांग व्यक्ति को व्हीलचेयर प्रदान की गई। यह पहल समाज के वंचित वर्ग के जीवन में प्रकाश लाने का एक प्रेरणादायक प्रयास रहा।

रामभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुति

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम की स्तुति से हुई, जिसे रुचि भार्गव, शुभश्री जैस्वाल और अनूप मिश्रा ने प्रस्तुत किया। बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में भावनात्मक रंग भर दिए। प्रमुख कलाकारों में संचित, वाणी, नीलांसा, अर्चना, अनोखी, अवंतिका और आयाति शामिल रहीं।

अंगद-रावण संवाद’ बना आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम का सबसे चर्चित हिस्सा रहा अंगद-रावण संवाद, जिसका निर्देशन सतीश जैन ने किया। इसमें डॉ. शिवजी गुप्ता ने रावण और मनीष अग्रवाल ने अंगद की भूमिका निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दरबारी पात्रों में सुरेश खंडेलवाल, डॉ. राजीव शुक्ला, डॉ. राकेश जायसवाल, अशोक सुल्तानिया, डॉ. राकेश मोहन और डॉ. ए. के. राय रहे, जबकि अंगरक्षक के रूप में मयंक शर्मा और आतिश अग्रवाल ने प्रभावशाली अभिनय किया।

हनुमान चालीसा पर संगीतमय नृत्य प्रस्तुति

क्लब की महिला सदस्यों रुचि भार्गव, ममता द्विवेदी, डॉ. नीलम गुप्ता, किरण राय, डॉ. डॉली श्रीवास्तव, निमिषा बोस, वर्षा श्रीवास्तव, चित्रा मिश्रा और शिवी राय ने हनुमान चालीसा के हिंदी रूपांतरण पर आधारित संगीतमय नृत्य प्रस्तुत किया।
राजेश भार्गव ने हनुमान जी की भूमिका निभाई और अपनी सशक्त अभिव्यक्ति से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।

डांडिया नृत्य से सजा समापन समारोह

कार्यक्रम के समापन पर सोनल भार्गव, सीमा शुक्ला, रोली अग्रवाल, ममता द्विवेदी, किरण राय, वर्षा श्रीवास्तव और चित्रा मिश्रा ने डांडिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर पूरे समारोह को उत्सवमय बना दिया।

आयोजन में सहयोग और संचालन

भव्य आयोजन के संयोजक डॉ. अनिल कुमार राय, पुष्पा राय, डॉ. अनुराग राय और शिवी राय सहित पूरे परिवार का योगदान सराहनीय रहा। संचालन का दायित्व अनिल किंजवाडेकर ने कुशलता से निभाया।

उपस्थित रहे वरिष्ठ सदस्य

इस अवसर पर क्लब (Rotary Club Varanasi North ) के वरिष्ठ सदस्य शैलेन्द्र श्रीवास्तव, नर्वदानन्द दुबे, दीपक माहेश्वरी, इंद्रसेन सिंह, अरुणेश अग्रवाल, राकेश रस्तोगी, राधा अग्रवाल, एस. के. अग्रवाल, सपना खंडेलवाल, श्रीकला किंजवाडेकर, अनूप मिश्रा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, डॉ. आर. सी. पी. गुप्ता, वीना अग्रवाल एवं विश्वनाथ अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *