CPR Training by Rotary Club : हवाई अड्डे पर रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ ने दिया सीपीआर प्रशिक्षण, यात्रियों को सिखाई जीवनरक्षक तकनीक

CPR Training by Rotary Club : रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ की ओर से मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) यानी हृदय गति रुकने पर दी जाने वाली आपातकालीन जीवन रक्षक तकनीक का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आम जन, यात्रियों और हवाई अड्डे के कर्मचारियों को ऐसी तकनीक सिखाना था जिससे किसी व्यक्ति का दिल या सांस रुक जाने की स्थिति में उसकी जान बचाई जा सके।

मुख्य अतिथि का स्वागत

कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब की अध्यक्ष रुचि भार्गव ने मुख्य अतिथि हवाई अड्डे के निदेशक पुनीत गुप्ता का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया।

विशेषज्ञों ने दी सीपीआर तकनीक की जानकारी

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के संज्ञाहरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. के. के. पांडेय, असिस्टेंट प्रो. राकेश कुमार जायसवाल और डॉ. बी. एन. मौर्य ने प्रशिक्षण का संचालन किया।

उन्होंने बताया कि सीपीआर तकनीक के माध्यम से किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुकने पर उसके मस्तिष्क और अन्य महत्वपूर्ण अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद की जाती है।
इसमें छाती पर लगातार दबाव देकर हृदय को रक्त पंप करने की क्रिया दोहराई जाती है, जिससे व्यक्ति के जीवित रहने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी

इस प्रशिक्षण में हवाई अड्डे के अधिकारी, कर्मचारी और वहां मौजूद कई यात्रियों ने भी भाग लिया और स्वयं सीपीआर की प्रक्रिया को सीखा।

धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम में क्लब की सचिव शुभ श्री जायसवाल, राजेश भार्गव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, एन. एन. दुबे, वर्षा श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में क्लब के निर्वाचित अध्यक्ष विजय केसरी ने सभी अतिथियों और प्रशिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापन दिया।

रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ का यह प्रयास न केवल सामाजिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कदम है, बल्कि इससे आम नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने की क्षमता भी विकसित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *