Rotary Club ऑफ वाराणसी नॉर्थ ने मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक विजिट के साथ मनाया नववर्ष का रंगारंग कार्यक्रम

वाराणसी। रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ (Rotary Club) द्वारा सिगरा स्थित एक होटल में नववर्ष के अवसर पर मंडलाध्यक्ष डॉ. आशुतोष अग्रवाल की आधिकारिक विजिट के साथ भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत Rotary Club अध्यक्ष रुचि भार्गव द्वारा मंडलाध्यक्ष डॉ. आशुतोष अग्रवाल, पूर्व मंडलाध्यक्ष हरि मोहन शाह, वी.एन. सिंह, संजय अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर आयुष्मान सुरेखा सहित अन्य अतिथियों का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत करने के साथ हुई।

इस अवसर पर अध्यक्ष रुचि भार्गव ने विगत छह माह में Rotary Club द्वारा किए गए सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। क्लब के संस्थापक सदस्य रोटेरियन सुरेश खंडेलवाल ने सदस्यों के साथ अपने अनुभव साझा किए। अपना घर आश्रम के संचालक डॉ. निरंजन ने आश्रम की गतिविधियों एवं Rotary Club नॉर्थ के सहयोग पर प्रकाश डालते हुए वाराणसी को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने में सहयोग का आह्वान किया। वहीं बनवासी कल्याण आश्रम, नौगढ़ सोनभद्र के संस्थापक व संचालक राधेश्याम द्विवेदी ने क्लब के सेवा कार्यों के लिए आभार जताया।

Rotary Club
Rotary Club

मंडलाध्यक्ष डॉ. आशुतोष अग्रवाल ने अपने संबोधन में हरित काशी अभियान के तहत वृक्षारोपण, जरूरतमंदों को व्हीलचेयर वितरण, अनिल बाबा आश्रम एवं अपना घर आश्रम में सेवा कार्य, महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान में बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों तथा 11 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह जैसे कार्यों की सराहना की। उन्होंने आगामी छह माह के कार्यक्रमों के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

मंडलाध्यक्ष के उद्बोधन के पश्चात नववर्ष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की सूत्रधार सुनीता अग्रवाल ने खेल, गीत-संगीत एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों से सभी का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक सतीश जैन ने किया।

इस अवसर पर क्लब सचिव शुभश्री जायसवाल ने आगामी योजनाओं की जानकारी दी, जबकि अंत में निर्वाचित अध्यक्ष अशोक सुल्तानिया ने सभी अतिथियों व सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में क्लब के बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *