Rotary Club वाराणसी नॉर्थ ने सनबीम सनसिटी स्कूल में वितरित किए 1000 पौधे, बच्चों ने लिया हरियाली संकल्प

Varanasi : रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ ने गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल करते हुए सनबीम सनसिटी स्कूल में 1000 पौधों का वितरण किया। यह आयोजन Rotary Club की अध्यक्ष रोटेरियन रुचि भार्गव के नेतृत्व में संपन्न हुआ और “ग्रीन काशी इनिशिएटिव” के तहत शहर को हरियाली से आच्छादित करने की दिशा में एक अहम कदम रहा।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने न केवल पौधे प्राप्त किए, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया। उन्होंने शपथ ली कि वे पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और उन्हें एक सजीव उत्तरदायित्व की तरह निभाएंगे।

Rotary Club

Rotary Club की अध्यक्ष रोटेरियन रुचि भार्गव ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर छात्र अपने लगाए गए पौधे के साथ तीन महीने के अंतराल पर फोटो लेकर क्लब के पोर्टल पर साझा करेगा। इससे न केवल प्रगति का आंकलन होगा, बल्कि दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष दीपक मधोक और भारती मधोक ने पर्यावरणीय जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि प्रकृति की रक्षा हम सभी की साझी जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों को इस अभियान का सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के समापन पर क्लब की सचिव रोटेरियन शुभश्री जायसवाल ने विद्यालय प्रशासन का आभार जताते हुए भविष्य में भी ऐसे सहयोगपूर्ण कार्यक्रमों की अपेक्षा जताई।

Rotary Club

इस आयोजन में Rotary Club के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन राकेश रस्तोगी, रोटेरियन राजेश भार्गव, और रोटेरियन राकेश जायसवाल ने भी बच्चों को संबोधित कर पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का मूल संदेश था — “एक पौधा, एक भविष्य”, जो बच्चों की सक्रिय भागीदारी और जिम्मेदारी भरे रवैये से साकार होता नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *