Rotary Club : स्कूली बच्चों के साथ रोटरी क्लब ने चलाया “हरित काशी” अभियान, 1200 पौधों का हुआ रोपण

Varanasi : पर्यावरण संरक्षण को लेकर Rotary Club ऑफ वाराणसी नॉर्थ द्वारा चलाए जा रहे “हरित काशी” अभियान के तहत मंगलवार को सनबीम स्कूल भगवानपुर परिसर में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों की सहभागिता के साथ Rotary Club की अध्यक्ष रोटेरियन रुचि भार्गव के नेतृत्व में 1200 पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि बच्चों में प्रकृति के प्रति जागरूकता और संरक्षण की भावना को बढ़ावा देना था। छात्रों को पौधों की देखभाल के लिए जिम्मेदारी दी गई और सभी ने शपथ ली कि वे इन पौधों को पेड़ बनने तक संजोएंगे।

Rotary Club

Rotary Club ने अभिनव पहल करते हुए यह भी तय किया कि छात्र हर तीन माह में अपने लगाए पौधों के साथ फोटो लेकर क्लब की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसके बदले उन्हें प्रमाण पत्र मिलेगा, जो शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्रों में उनके लिए उपयोगी होगा।

Rotary Club की अध्यक्ष रुचि भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि हरित काशी अभियान तभी सार्थक होगा जब समाज के हर वर्ग, विशेषकर बच्चों की सक्रिय भागीदारी हो। ये पौधे न केवल हरियाली बढ़ाएंगे, बल्कि बच्चों में पर्यावरण के प्रति अपनापन भी जगाएंगे।

Rotary Club

स्कूल की प्रिंसिपल प्रेरणा शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करते हैं। हमें नर्सरी स्तर से ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाना चाहिए।

कार्यक्रम में Rotary Club की सचिव शुभश्री जायसवाल, डॉ. अनूप मिश्रा, चित्रा मिश्रा, अतुल जायसवाल, डॉ. राकेश मोहन, डॉ. डॉली श्रीवास्तव, राजेश भार्गव सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Rotary Club

यह आयोजन रोटरी क्लब के “हरित काशी” अभियान को जनसहभागिता और स्कूली बच्चों की प्रेरणादायक भागीदारी के साथ एक नई दिशा प्रदान करने वाला कदम साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *