Rohit Sharma Fitness Test : एशिया कप से पहले रोहित शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव समेत 6 खिलाड़ी फिटनेस जांच के लिए बेंगलुरु पहुंचे. विराट कोहली की फिटनेस पर भी बीसीसीआई देगा बड़ा अपडेट.
Rohit Sharma Fitness Test : रोहित शर्मा के भविष्य पर बड़ा फैसला फिटनेस टेस्ट के बाद तय होगा। एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) पहुंचे हैं। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
फिटनेस जांच के तहत खिलाड़ियों का सबसे पहले DEXA स्कैन और ब्लड टेस्ट किया जाएगा। यह टेस्ट खिलाड़ियों की हड्डियों की मजबूती और फिटनेस लेवल की पूरी रिपोर्ट देगा। इसके बाद खिलाड़ियों को ब्रोंको टेस्ट देना होगा, जिसमें उन्हें 20, 40 और 60 मीटर की शटल रनिंग करनी होगी। प्लेयर्स को 5 सेट में कुल 1200 मीटर दौड़ 6 मिनट के अंदर पूरी करनी होगी, और खास बात यह है कि बीच में कोई ब्रेक नहीं मिलेगा।
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, यह फिटनेस टेस्ट रोहित शर्मा के लिए बेहद अहम है। दरअसल, आने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज और 2027 ODI वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए यह तय होगा कि हिटमैन लंबे फॉर्मेट की योजनाओं में फिट बैठते हैं या नहीं।
वहीं विराट कोहली को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि अनुबंध के मुताबिक नया सीजन शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। इससे यह भी समझने में मदद मिलेगी कि किस खिलाड़ी को किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है।
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल एशिया कप के लिए जल्द दुबई रवाना होंगे, लेकिन उससे पहले फिटनेस रिपोर्ट क्लियर करना उनके लिए अनिवार्य है।
अब सबकी निगाहें रोहित शर्मा की रिपोर्ट पर टिकी हैं, क्योंकि यही फिटनेस टेस्ट यह संकेत देगा कि वो भारतीय टीम की भविष्य की योजनाओं में कितने अहम रहेंगे।