Rohini Acharya quits politics : RJD की करारी हार के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया। संजय यादव और रमीज़ पर लगाए गंभीर आरोप। जदयू ने कहा—RJD में परिवारिक कलह खुलकर सामने आ गई है।
Rohini Acharya quits politics : RJD की हार के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा ऐलान, परिवार से नाता तोड़ा – संजय यादव पर गंभीर आरोप

Rohini Acharya quits politics : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में RJD को मिली करारी हार के बाद राजनीति में एक और बड़ा भूचाल आया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति के साथ-साथ अपने परिवार से नाता तोड़ने का सनसनीखेज ऐलान किया है।
रोहिणी ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर एक पोस्ट साझा करके की। उनकी पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है।
रोहिणी ने कहा—”मैं राजनीति छोड़ रही हूं, परिवार से नाता तोड़ रही हूं”

Rohini Acharya quits politics : रोहिणी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा:
“मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।”
हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि उनकी पोस्ट का पहला वर्जन कुछ और था— उसमें सिर्फ राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने की बात लिखी हुई थी।
लेकिन बाद में उन्होंने पोस्ट को एडिट करके संजय यादव और रमीज़ का नाम जोड़ा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट के दोनों संस्करण तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Rohini Acharya quits politics : संजय यादव पर आरोप क्यों
रोहिणी ने पोस्ट में जिस संजय यादव का जिक्र किया है, वह RJD के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, RJD की हार के बाद परिवार के भीतर नाराजगी और आपसी विवाद बढ़ गया है।
JDU ने कहा—’अब परिवार की कलह सामने है’
रोहिणी के इस कदम पर जदयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Rohini Acharya quits politics : JDU प्रवक्ता नीरज कुमार यादव ने कहा:
“RJD शुरू से ही एक परिवार की पार्टी रही है। अब परिवार की कलह पूरी दुनिया के सामने आ गई है।”
“चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी और परिवार दोनों में असंतोष साफ दिखाई दे रहा है।”
जदयू का कहना है कि RJD की हार सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि “परिवारिक टूट” का परिणाम भी है।

Rohini Acharya quits politics : RJD में बढ़ते आंतरिक मतभेद
चुनाव नतीजों के बाद से ही RJD के भीतर बड़े नेताओं और परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही थीं।
लेकिन रोहिणी आचार्य का यह कदम पूरे विवाद को सार्वजनिक कर चुका है।
राजनीतिक विश्लेषकों की राय
Rohini Acharya quits politics : राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है:
RJD की हार ने यादव परिवार के भीतर मौजूद तनाव को उभार दिया है।
रोहिणी का आरोप सीधे-सीधे तेजस्वी यादव के करीबी नेताओं पर है।
यह कदम RJD की राजनीति पर दूरगामी असर डाल सकता है।