Road Accident in Jaunpur : जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रक से भिड़ी, 3 की मौत – 3 घायल

Road Accident in Jaunpur : रविवार सुबह जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव नगर तिराहे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। विंध्याचल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

श्रद्धालुओं की गाड़ी विंध्याचल से लौटते वक्त हुई दुर्घटना

जानकारी के मुताबिक, अंबेडकरनगर जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के पालीपट्टी गांव निवासी एक परिवार शनिवार को विंध्याचल माता मंदिर दर्शन के लिए गया था। रविवार की सुबह लौटते समय बोलेरो जैसे ही रामपुर थाना क्षेत्र के यादव नगर तिराहे के पास पहुंची, वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मरने वालों में दंपती भी शामिल

हादसे (Road Accident) में मरने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है –

1 आलोक (38 वर्ष), निवासी ग्राम पाली पट्टी, अंबेडकरनगर

  1. फूला देवी (70 वर्ष), निवासी ग्राम जयनपुर
  2. गुड़िया वर्मा (32 वर्ष), निवासी ग्राम पाली पट्टी

तीनों श्रद्धालु अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

तीन लोग गंभीर रूप से घायल, एक रेफर वाराणसी ट्रामा सेंटर

इस हादसे (Road Accident) में तीन लोग घायल हुए हैं –

  1. अभिराट (20 वर्ष)
  2. मंजू वर्मा (40 वर्ष)
  3. सुभाष वर्मा (30 वर्ष)

गंभीर रूप से घायल अभिराट को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य दो घायल महिलाओं को भदोही के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। बताया जा रहा है कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे बोलेरो खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे (Road Accident) के बाद बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से सड़क से वाहनों को हटवाया और यातायात बहाल कराया।

पुलिस जांच में जुटी

रामपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Road Accident in Jaunpur की यह घटना श्रद्धालुओं के लिए बड़ा सबक है कि लंबी यात्रा के दौरान वाहन की गति और सतर्कता का विशेष ध्यान रखें। तेज रफ्तार और थकान से अक्सर ऐसे दर्दनाक हादसे हो जाते हैं जिनसे पूरा परिवार प्रभावित हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *