Road Accident, Varanasi : जिले के जंसा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चौथी कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। हरसोस गांव की रहने वाली 10 वर्षीय साक्षी बिंद स्कूल से साइकिल पर घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
हादसे से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। गुस्साए ग्रामीण और परिजन बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और जंसा-राजातालाब मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। परिजनों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और ट्रैक्टर मालिक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए।
पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही जंसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। लेकिन परिजन शव नहीं उठाने दे रहे थे। बाद में एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण पाया।
मृतका साक्षी तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उसके पिता रमाशंकर बिंद डीएलडब्ल्यू रेलवे में कार्यरत हैं। हादसे के बाद से मां इसरावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।