RJD Congress Seat Sharing Bihar Election 2025 : RJD ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस को नसीहत दी — जनाधार देखकर करें सीट डिमांड। मंगनी लाल मंडल बोले, 2020 में कांग्रेस की वजह से नहीं बन पाए थे तेजस्वी यादव सीएम। अगले 48 घंटे में सीट शेयरिंग का ऐलान होगा।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच महागठबंधन (Mahagathbandhan) में सीट शेयरिंग को लेकर बयानबाज़ी तेज हो गई है। इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने सहयोगी दल कांग्रेस (Congress) को नसीहत दी है कि सीटों की मांग करते समय अपने जनाधार (Ground Support) को देखकर ही डिमांड करनी चाहिए।
मंगनी लाल मंडल का बयान: 48 घंटे में सीट शेयरिंग का ऐलान
RJD के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल (Mangani Lal Mandal) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,
“सहयोगी दल ज़्यादा सीटें मांग रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि सीट शेयरिंग उसी फार्मूले पर हो जो 2024 लोकसभा चुनाव में अपनाया गया था। हमने सहयोगी दलों को प्रस्ताव भेज दिया है और अगले 48 घंटे में सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।”
‘राजद उम्मीदवारों को नामांकन के लिए कहा गया’
मंडल ने बताया कि आरजेडी ने उन सीटों पर अपने प्रत्याशियों को नामांकन की तैयारी शुरू करने का निर्देश दे दिया है जिन पर कोई विवाद नहीं है।
उन्होंने कहा —
“इसमें कुछ गलत नहीं है। सीट शेयरिंग के औपचारिक ऐलान के बाद संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया जाएगा और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाएगा।”
‘2020 में कांग्रेस की वजह से नहीं बन पाए थे तेजस्वी यादव सीएम’
मंगनी लाल मंडल ने कहा कि,
“2020 में भी चेहरा तेजस्वी यादव ही थे। उस समय हमने कांग्रेस को 70 सीटें दीं, जिनमें से 51 सीटें कांग्रेस हार गई। उसी वजह से हम सरकार बनाने से वंचित रह गए और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन पाए।”
उन्होंने कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों को सलाह दी कि —
“सीट मांगने से पहले अपने जनाधार और पिछले प्रदर्शन को देखकर ही मांग करनी चाहिए।”
‘चिराग, मांझी और कुशवाहा के लिए महागठबंधन में जगह नहीं’
अन्य दलों के महागठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर मंडल ने साफ किया कि
“चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है। हमारे पास एक सीट पर कई उम्मीदवार हैं।”
राजनीतिक संकेत: सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में तनातनी
RJD के इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी मुख्य भूमिका निभाने के मूड में है और कांग्रेस को सीटों की संख्या पर समझौता करना पड़ सकता है।
महागठबंधन की रणनीति पर अब सबकी निगाहें आने वाले 48 घंटों में होने वाले सीट शेयरिंग के ऐलान पर टिकी हैं।
RJD ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस को नसीहत दी — जनाधार देखकर करें सीट डिमांड। मंगनी लाल मंडल बोले, 2020 में कांग्रेस की वजह से नहीं बन पाए थे तेजस्वी यादव सीएम। अगले 48 घंटे में सीट शेयरिंग का ऐलान होगा।