Relief Posts in Varanasi : गंगा के बाद अब वरुणा भी उफान पर, प्रशासन ने शुरू की राहत चौकियां

Relief Posts in VARANASI : पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर अब काशी की जीवनदायिनी नदियों पर साफ़ दिखने लगा है। गंगा का जलस्तर पहले ही खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है और अब उसकी सहायक नदी वरुणा भी उफान पर है। इसके चलते निचले इलाकों में जलभराव और घरों में पानी भरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत चौकियों (Relief Posts) की स्थापना कर दी है।

सलारपुर वार्ड नंबर-5 के प्राथमिक विद्यालय में स्थापित राहत चौकी का निरीक्षण जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त शिव हरी मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। अधिकारियों ने वहां रह रहे लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और भोजन, पानी, बिजली, शौचालय और स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

स्थानीय पार्षद ने जानकारी दी कि बाढ़ की आशंका को देखते हुए पांच दिन पहले ही यह राहत चौकी सक्रिय कर दी गई थी। वर्तमान में यहां 8 परिवारों के 36 लोग आश्रय लिए हुए हैं। चौकी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात है और एसडीएम स्तर के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर, वरुणा किनारे बसे घरों में पानी घुसने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है और कई परिवार सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा बनाए गए हेल्पलाइन नंबरों या राहत चौकियों से संपर्क करें। स्थिति पर प्रशासन की 24×7 नजर बनी हुई है।

बाढ़ के हालात बिगड़ते ही प्रशासन ने किया मोर्चा संभाल लिया है, लेकिन फिलहाल राहत और सतर्कता दोनों जरूरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *