Reliance Jio IPO: 2026 में लॉन्च से पहले कंपनी ने बैंकरों के साथ शुरू की बातचीत

Reliance Jio IPO : रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बहुप्रतीक्षित आईपीओ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने जियो इन्फोकॉम में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के साथ बातचीत शुरू कर दी है। साथ ही, रिलायंस जियो ने आईपीओ लॉन्च की तैयारी के तहत प्रमुख बैंकरों से भी चर्चा शुरू कर दी है।

2026 की पहली छमाही में आ सकता है IPO

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 48वीं एजीएम (AGM) के दौरान शेयरहोल्डर्स को बताया कि जियो का आईपीओ 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कंपनी की डिजिटल और टेलीकॉम सर्विसेज अब एक नए ग्रोथ फेज में प्रवेश कर चुकी हैं, और इसी दिशा में जियो को स्वतंत्र रूप से लिस्ट करने की तैयारी चल रही है।

इतिहास का सबसे बड़ा IPO बनने की तैयारी

रिलायंस जियो के आईपीओ को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO हो सकता है, जो हाल ही में हुए हुंडई मोटर इंडिया के 27,850 करोड़ रुपये वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा।

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, SBI सिक्योरिटीज के फंडामेंटल रिसर्च हेड सनी अग्रवाल का अनुमान है कि जियो का वैल्यूएशन 113 से 120 अरब डॉलर (करीब 10-10.5 लाख करोड़ रुपये) के बीच हो सकता है। अगर कंपनी अपनी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचती है, तो IPO का साइज 50,000 से 52,500 करोड़ रुपये तक जा सकता है।

निवेशकों को तगड़े रिटर्न की उम्मीद

रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने भारत में 500 मिलियन (50 करोड़) ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। 2020 में गूगल और मेटा (Facebook की पैरेंट कंपनी) ने इसमें करीब 20 अरब डॉलर का निवेश किया था। वर्तमान में जियो का वैल्यूएशन करीब 58 अरब डॉलर है, जो अगले छह सालों में दोगुना होने का अनुमान है। ऐसे में निवेशकों को इस आईपीओ से शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

अब तक के सबसे बड़े IPOs की लिस्ट

क्रमांककंपनी का नामजुटाई गई राशि (करोड़ रुपये में)वर्ष
1हुंडई मोटर इंडिया27,8502025
2LIC ऑफ इंडिया21,0002022
3Paytm (One97 Communications)18,3002021
4Coal India15,2002010
5रिलायंस जियो (अनुमानित)50,000-52,5002026 (संभावित)

विशेषज्ञों की राय

अरिहंत कैपिटल मार्केट्स के जॉइंट एमडी अर्पित जैन ने कहा कि “रिलायंस जियो के आईपीओ से कंपनी करीब 52,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है। यह भारतीय शेयर बाजार का अब तक का सबसे बड़ा और प्रभावशाली पब्लिक ऑफर होगा।”

रिलायंस जियो आईपीओ को लेकर बाजार में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कंपनी की मजबूत यूजर बेस, डिजिटल एक्सपेंशन और निवेशकों का भरोसा इसे भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ बना सकता है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो 2026 की पहली छमाही में रिलायंस जियो स्टॉक मार्केट में दस्तक दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *