Reliance Industries Q1 Results 2025: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 78.3% की भारी बढ़ोतरी के साथ 26,994 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे ऊंचा तिमाही लाभ है।
RIL ने शुक्रवार को Q1 के नतीजे जारी करते हुए बताया कि उसका प्रति शेयर लाभ 19.95 रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 15,138 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर भी कंपनी का मुनाफा 39% बढ़ा है, जो पिछले तिमाही में 19,407 करोड़ रुपये रहा था।
जियो और रिटेल से मिली बड़ी ताकत
रिलायंस की टेलीकॉम यूनिट जियो और रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल ने इस शानदार प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई। जियो को अपने ग्राहक आधार में मजबूती से बढ़त मिली, वहीं रिलायंस रिटेल को स्टोर नेटवर्क विस्तार और बढ़ते ग्राहक ट्रैफिक से फायदा हुआ।
5.26% बढ़ा ऑपरेशनल रिवेन्यू
Q1 में कंपनी का कुल ऑपरेशनल रिवेन्यू 5.26% बढ़कर 2.48 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2.36 लाख करोड़ रुपये था। वहीं, सूचीबद्ध निवेशों की बिक्री से कंपनी को 8,924 करोड़ रुपये की अन्य आय हुई।
पेट्रोलियम बिजनेस में थोड़ी गिरावट
हालांकि पेट्रोलियम रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल बिजनेस में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और नियोजित प्लांट बंदी के चलते 1.5% की सालाना गिरावट आई है। फिर भी जियो-बीपी नेटवर्क के जरिए वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स की पेशकश और घरेलू डिमांड ने इस सेगमेंट को सपोर्ट दिया।
मुकेश अंबानी ने क्या कहा ?
RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और कच्चे तेल की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद, रिलायंस ने वित्त वर्ष की मजबूत और व्यापक शुरुआत की है। सभी प्रमुख व्यवसायों ने स्थिर और शानदार प्रदर्शन किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Q1 में सभी क्षेत्रों में मजबूती के साथ अपनी बाजार पकड़ को और मजबूत किया है। जियो और रिटेल से मिला बूस्ट और वित्तीय अनुशासन ने कंपनी को नया रिकॉर्ड बनाने में मदद दी है। आने वाले समय में निवेशकों की निगाहें कंपनी की अगली तिमाही की दिशा और विस्तार योजनाओं पर होंगी।