Ranbir Kapoor Deepika Padukone airport pics : साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण, एक-दूसरे को लगाया गले, फैंस बोले- ‘क्या ये जवानी है दिवानी 2 आ रही है ?’

Ranbir Kapoor-Deepika Padukone Airport Pics: सोशल मीडिया पर छाया दोनों का हग मोमेंट

Ranbir Kapoor Deepika Padukone airport pics : बॉलीवुड के फेवरेट एक्स-कपल्स में से एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को शनिवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. दोनों को साथ देखकर फैंस में एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पूछा – “क्या ये जवानी है दिवानी 2 आने वाली है?”

दीपिका का स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक बना चर्चा का विषय

दीपिका पादुकोण ने एयरपोर्ट पर अपना ट्रेडमार्क एलीगेंट स्टाइल दिखाया. उन्होंने ग्रे को-ऑर्ड सेट पहना था जिसमें ज़िप-अप कॉलर वाली जैकेट और चौड़े पैरों वाली पिनस्ट्राइप ट्राउज़र शामिल थी. अपने लुक को उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस, स्मॉल हूप इयररिंग्स और स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया. फैंस दीपिका के इस सिंपल लेकिन क्लासी लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ऑल-ब्लैक लुक में रणबीर कपूर ने ढाया कहर

वहीं, रणबीर कपूर हमेशा की तरह अपने डैशिंग स्टाइल में नजर आए. उन्होंने ऑल-ब्लैक आउटफिट, ब्लैक कैप, और सनग्लासेस पहने थे. ‘एनिमल’ स्टार ने कैमरे की तरफ वेव किया और मुस्कुराते हुए पोज़ दिए. उनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

सालों बाद साथ दिखे रणबीर-दीपिका, गले लगने पर फैंस हुए इमोशनल

दिलचस्प बात यह रही कि ब्रेकअप के सालों बाद रणबीर और दीपिका को पहली बार एक साथ एयरपोर्ट पर देखा गया. दोनों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कुछ फैंस ने लिखा – “रब ने बना दी जोड़ी 2.0”, जबकि अन्य ने पूछा – “क्या यार, ये जवानी है दिवानी 2 की तैयारी चल रही है क्या?”

फैंस के रिएक्शन से सोशल मीडिया पर मचा धमाल

ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर #RanbirKapoor और #DeepikaPadukone ट्रेंड करने लगे. दोनों की कार में साथ बैठी तस्वीरों ने फैंस के बीच पुरानी यादें ताजा कर दीं. कई यूजर्स ने लिखा कि रणबीर और दीपिका की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री आज भी वैसी ही जादुई है जैसी ‘ये जवानी है दिवानी’ और ‘तमाशा’ में थी.

क्या साथ आ रहा है कोई नया प्रोजेक्ट? फिलहाल दोनों के किसी नए प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, दोनों के साथ दिखने से फैंस यह कयास लगाने लगे हैं कि शायद जल्द ही रणबीर और दीपिका किसी नए फिल्म प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं.

सोशल मीडिया पर अभी भी दोनों की एयरपोर्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखने की उम्मीद जता रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *