Varanasi News: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) सोमवार को काशी पहुंचीं। उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा माता का पूजन किया और “हर-हर महादेव” का उद्घोष किया।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा और कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने रकुल प्रीत सिंह का अंगवस्त्र और प्रसाद देकर स्वागत किया। श्रद्धालु भी उन्हें अपने बीच पाकर आश्चर्यचकित रह गए। बड़ी संख्या में लोगों ने उनके साथ सेल्फी और तस्वीरें खींचवाईं।
आरती के बाद रकुल प्रीत सिंह सीधे काशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं और बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। वहां भी उन्होंने हाथ जोड़कर मन की कामनाएं व्यक्त कीं।
रकुल प्रीत की आस्था भरी इस यात्रा की चर्चा वाराणसी में हर जगह हो रही है।