Coolie 2 : रजनीकांत की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘कुली’ (Coolie) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन कलेक्शन के मामले में इसने कमाल कर दिखाया है। रिलीज़ के शुरुआती दो दिनों में ही फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर ली है।
लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि – क्या ‘कुली 2’ आएगी ?
🎬 लोकेश ने किया क्लियर – ‘कुली’ LCU का हिस्सा नहीं
फिल्म की रिलीज़ से पहले डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया था। उन्होंने साफ किया कि ‘कुली’ एक स्टैंडअलोन फिल्म है, जिसे खास तौर पर रजनीकांत के लिए बनाया गया है। यानी यह लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) का हिस्सा नहीं है।
🔥 क्लाइमेक्स ने बढ़ाई सीक्वल की अटकलें
फिल्म के क्लाइमेक्स सीन ने सीक्वल की चर्चाओं को हवा दी। आखिरी सीन में आमिर खान का किरदार दहा, रजनीकांत के देव के पास पहुंचकर बदला लेने में मदद मांगता है। लेकिन वह किससे बदला लेना चाहता है, इसका खुलासा फिल्म में नहीं किया गया। इसी बातचीत ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि शायद आगे ‘कुली 2’ देखने को मिल सकती है।
🎵 अनिरुद्ध रविचंदर का बयान
मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि ‘कुली 2’ बने। उनके इस बयान से फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
📢 ऑफिशियल कंफर्मेशन अभी नहीं
हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से ‘कुली 2’ को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। फिलहाल दर्शकों को इंतजार करना होगा कि क्या रजनीकांत की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का दूसरा चैप्टर बनेगा या नहीं।
तो साफ है कि फिलहाल ‘कुली 2’ को लेकर सिर्फ अटकलें ही हैं, लेकिन फिल्म के क्लाइमेक्स और टीम के संकेत से लग रहा है कि इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल कभी भी अनाउंस हो सकता है।