मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला
Railway Employees Bonus 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार (24 सितंबर 2025) को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रेलवे कर्मचारियों के लिए दिवाली और छठ पूजा से पहले बड़ी खुशखबरी दी गई। सरकार ने 10.91 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस देने की मंजूरी दी है।
इस फैसले से करीब 1865.68 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ सरकार पर आएगा, लेकिन कर्मचारियों के चेहरों पर दिवाली से पहले मुस्कान लौटेगी। केंद्र ने स्पष्ट किया है कि बोनस का भुगतान त्योहारों से पहले कर दिया जाएगा।
बोनस का किसे मिलेगा फायदा
बोनस का लाभ 10.91 लाख नॉन-गजेटेड रेलवे कर्मचारियो को मिलेगा।
इसमें गैंगमैन, लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, तकनीशियन और अन्य स्टाफ शामिल हैं।
बोनस का भुगतान 78 दिनों के वेतन के बराबर किया जाएगा।
सरकार का मानना है कि रेलवे कर्मचारियों के लगातार प्रयासों से भारतीय रेलवे की आय और प्रदर्शन बेहतर हुआ है, इसी वजह से यह बोनस दिया जा रहा है।
बिहार को मिला रेलवे और हाईवे का तोहफा
कैबिनेट की बैठक में बिहार से जुड़ी दो बड़ी परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई।
- बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलवे लाइन का डबलिंग प्रोजेक्ट लागत: 2,192 करोड़ रुपये
डबल लाइन बनने से बिहार के इस महत्वपूर्ण रेल खंड पर यातायात का दबाव कम होगा और यात्रा समय भी घटेगा। - NH-139W का साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड निर्माण हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर होगा।
लंबाई: 894.2 किलोमीटर
लागत: 3,822.31 करोड़ रुपये
इस परियोजना से बिहार के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
दिवाली पर सरकार का ‘डबल गिफ्ट’
मोदी सरकार के इस फैसले से एक ओर जहां लाखों रेलवे कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा, वहीं बिहार के लोगों को रेलवे और सड़क परियोजनाओं के रूप में इन्फ्रास्ट्रक्चर का बड़ा तोहफा मिला है।
त्योहारी सीजन से पहले सरकार के इन फैसलों को चुनावी नजरिए से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह सीधे आम जनता और कर्मचारियों की जेब पर असर डालते हैं।