Rahul Gandhi Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की। राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ साझा रैली करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पर तीखा हमला बोला।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंच से कहा —
“अगर आप नरेंद्र मोदी से कहें कि वोट के बदले नाचिए, तो वो मंच पर नाचेंगे भी।”
उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें छठ पूजा या यमुना नदी की सफाई से कोई मतलब नहीं, बल्कि उनकी राजनीति सिर्फ वोट के लिए धर्म और भावनाओं का इस्तेमाल करने की है।
‘मोदी जी अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे’ — राहुल का तंज
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में यमुना नदी में पूजा कर रहे श्रद्धालुओं की तुलना पीएम मोदी के “खास बनाए गए तालाब” में स्नान से करते हुए कहा —
“मोदी जी अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे, उन्हें छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है।”
बीजेपी का पलटवार: ‘राहुल गांधी ने भारतीय मतदाताओं का अपमान किया’
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणी पर भाजपा ने कड़ा पलटवार किया। पार्टी प्रवक्ताओं ने इसे “असभ्य और गुंडई भरा बयान” बताया।
बीजेपी ने कहा —
“राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भाषा किसी स्थानीय गुंडे जैसी है। उन्होंने न केवल प्रधानमंत्री मोदी का, बल्कि मोदी को वोट देने वाले करोड़ों भारतीयों का अपमान किया है।”
बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की ऐसी टिप्पणियाँ “भारतीय लोकतंत्र और मतदाताओं का मज़ाक उड़ाती हैं।”
‘नीतीश का रिमोट बीजेपी के पास है’ — नीतीश कुमार पर भी वार
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया और कहा —
“नीतीश जी ने 20 साल में पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया। उनका चेहरा इस्तेमाल हो रहा है, पर असली रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी “नीतीश की छवि का राजनीतिक उपयोग” कर रही है, जबकि “उन्हें सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है।”
‘वोट चोरी की कोशिश होगी’ — राहुल गांधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने पुराने आरोप दोहराते हुए कहा कि बीजेपी चुनावों में वोट चोरी करती है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने “महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव चुराए” और अब बिहार में भी वही कोशिश करेगी।
उन्होंने बिहार की मतदाता सूची से “लगभग 66 लाख नाम हटाए जाने” का मुद्दा उठाया और लोगों से महागठबंधन को वोट देने की अपील की।
‘हर वर्ग का होगा प्रतिनिधित्व’ — राहुल गांधी का वादा
राहुल गांधी ने कहा —
“हम गारंटी देते हैं कि बिहार में बनने वाली सरकार हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म का प्रतिनिधित्व करेगी। कोई पीछे नहीं छोड़ा जाएगा।”
‘मेड इन बिहार’ का नारा — रोजगार और शिक्षा पर फोकस
प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने छोटे व्यवसायों को बर्बाद कर दिया।
उन्होंने कहा —
“आपके मोबाइल के पीछे क्या लिखा है? — मेड इन चाइना। हम कहते हैं — मेड इन बिहार होना चाहिए।”
राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार ने नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से जीवित करने की कोशिश की थी और उनका सपना है कि “बिहार को एक बार फिर शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाया जाए।”
बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी बयानबाजी तेज़ होती जा रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का यह बयान न केवल बीजेपी और पीएम मोदी के समर्थकों के बीच विवाद का कारण बना है, बल्कि बिहार की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर गया है।