Rahul Gandhi Amit Shah Clash : ‘आपके हिसाब से नहीं चलेगी संसद…’ लोकसभा में राहुल गांधी–अमित शाह के बीच तीखी बहस

Rahul Gandhi Amit Shah Clash : लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी और अमित शाह के बीच तीखी बहस देखने को मिली। राहुल के टोके जाने पर अमित शाह ने कहा— “आपके हिसाब से संसद नहीं चलेगी।” दोनों नेताओं के टकराव से सदन का माहौल गर्म हो गया।

Rahul Gandhi Amit Shah Clash : लोकसभा में भयंकर बहस: चुनाव सुधार पर राहुल गांधी–अमित शाह आमने-सामने

Rahul Gandhi Amit Shah Clash : लोकसभा में बुधवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान माहौल बेहद गर्म हो गया, जब गृहमंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच सीधी तकरार देखने को मिली। अमित शाह अपने भाषण में मतदाता सूचियों, SIR (Standardization of Electoral Rolls) और चुनाव आयोग पर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इसी दौरान राहुल गांधी ने शाह का भाषण बीच में रोकते हुए हरियाणा का उदाहरण दिया, जिसके बाद सदन में बहस और तेज हो गई।

Rahul Gandhi Amit Shah Clash : राहुल गांधी ने बीच में टोका, अमित शाह का तीखा जवाब

राहुल गांधी द्वारा टोके जाने पर अमित शाह ने सीधा पलटवार करते हुए कहा कि “आपके हिसाब से संसद नहीं चलेगी। मेरे बोलने का क्रम आप तय नहीं कर सकते।” शाह का उत्तर सुनकर राहुल गांधी ने भी पीछे हटने का मन नहीं बनाया और कहा कि “अमित शाह जी का डरा हुआ, घबराया हुआ रिस्पॉन्स है… डिफेंसिव हो गए हैं। ”इसके बाद सदन में माहौल और गरमाता गया।

‘Let us Have a Debate…’ राहुल गांधी का चुनौती भरा बयान

शाह के भाषण का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने अंग्रेजी में खुली चुनौती दी कि “Let us Have a Debate on my Press Conference, I challenge You on my Press Conference.” उन्होंने कहा कि कई राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों में गड़बड़ियों के उदाहरण हैं।

Rahul Gandhi Amit Shah Clash : अमित शाह का पलटवार- “आप हारते हैं तो आयोग बीजेपी का हो जाता है”

अमित शाह ने कहा कि विपक्ष बार-बार मतदाता सूची पर सवाल उठाता है लेकिन ये केवल राजनीतिक आरोप हैं। उन्होंने कहा कि “जब आप जीतते हैं तो चुनाव आयोग महान हो जाता है… जब हारते हैं तो आयोग बीजेपी का हो जाता है।” “दो-दो वोटर कार्ड होना सामान्य गलती है, जिसे सुधारने के लिए SIR लाया गया है।”

Rahul Gandhi Amit Shah Clash : ‘वोट चोरी किसे कहते हैं, मैं बताता हूं’-अमित शाह

भाषण के दौरान शाह ने कहा कि “योग्यता न होते हुए भी कोई वोटर बन जाए, वो वोट चोरी है। अनैतिक तरीके से चुनाव जीतना वोट चोरी है। जनादेश की अवहेलना करना वोट चोरी है। ”शाह ने ऐतिहासिक विवादों का भी जिक्र किया और कहा, “सबसे पहले वोट चोरी नेहरू ने की थी। पटेल को 28 वोट मिले, नेहरू को केवल 2 वोट। “इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि इंदिरा गांधी ने सही तरीके से चुनाव नहीं जीता।” “दिल्ली कोर्ट में एक विवाद लंबित है कि नागरिक बनने से पहले सोनिया गांधी मतदाता कैसे बनीं?”

Rahul Gandhi Amit Shah Clash : बहस के दौरान सदन में शोर-शराबा बढ़ा

राहुल गांधी और अमित शाह की इस भिड़ंत के चलते सदन में शोर-शराबा काफी बढ़ गया। दोनों नेताओं के समर्थक अपनी-अपनी बातों के समर्थन में नारे लगाने लगे। स्पीकर को भी कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *