RADHIKA YADAV MURDER CASE : बेटी की हत्या के आरोपी पिता को पुलिस रिमांड

RADHIKA YADAV MURDER CASE FOLLOW UP, GURUGRAM : मशहूर टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में उसके पिता दीपक यादव को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड से पहले दीपक यादव को पुलिस कोर्ट ले गई, जहां से पहली बार उसकी तस्वीर सामने आई है। पुलिस कस्टडी में ले जाते समय दीपक मीडिया के सवालों से बचते हुए चुपचाप कार में बैठता दिखाई दिया।

घटना गुरुवार सुबह 10:30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में हुई, जब 25 वर्षीय राधिका अपने घर के किचन में मौजूद थी। बताया गया कि वह अपने पिता के लिए खाना बना रही थी, तभी दीपक यादव ने पीछे से उस पर तीन गोलियां चला दीं।

इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल राधिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पूछताछ में दीपक यादव ने हत्या की कई वजहें बताईं। पहले उसने कहा कि वह बेटी की टेनिस अकादमी खोलने से नाराज था क्योंकि समाज में लोग उसे बेटी की कमाई पर जीने वाला कहकर ताना देते थे। फिर उसने यह दावा किया कि राधिका का एक म्यूजिक वीडियो उसे पसंद नहीं था, जिसे हटाने के लिए वह बार-बार कहता रहा लेकिन राधिका ने उसकी बात नहीं मानी।

घटना के वक्त दीपक यादव का भाई ग्राउंड फ्लोर पर था, जिसने गोली की आवाज सुनकर ऊपर जाकर राधिका को मृत अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी।

गुरुग्राम पुलिस पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर 56 थाने में FIR दर्ज की गई है और जांच जारी है। पुलिस अब आरोपी से हत्या के पीछे की असली मंशा जानने की कोशिश कर रही है।

इस हृदयविदारक घटना ने खेल जगत से लेकर आम नागरिकों तक को झकझोर दिया है। राधिका यादव एक उभरती हुई खिलाड़ी थीं, जिनकी जिंदगी उनके ही पिता ने बेरहमी से छीन ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *